मध्यप्रदेश : नशा जब्ती मामले में राजनीति तेज

भोपाल, 08 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दो दिन पहले बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त होने के बाद से इस मामले में राजनीति तेज हो गई है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जहां एक ओर इस मामले के एक आरोपी हरीश आंजना की उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के साथ तस्वीरें सार्वजनिक कीं, वहीं श्री देवड़ा ने ये कहते हुए इसका जवाब दिया कि साार्वजनिक जीवन में रहने वाले लोगों के साथ बहुत से लोग तस्वीरें खिंचवाते हैं और तस्वीर खिंचवाने से कोई अपराधी बच नहीं जाता।

श्री देवड़ा ने कल देर शाम अपने बयान में कहा कि अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक जीवन में है तो बहुत से लोग उसके साथ तस्वीरें खिंचवाते हैं। तस्वीरें खिंचवाने से क्या कोई अपराधी बच जाएगा।

उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनका या भारतीय जनता पार्टी का मंदसौर से गिरफ्त में लिए गए हरीश आंजना से कोई संबंध नहीं है। कांग्रेस को ऐसे मामलों में दूसरों पर आरोप लगाने से पहले खुद के गिरेबां में झांक कर देखना चाहिए।

इसके पहले कल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस पर हमलावर होते हुए कहा था कि इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग तैयार किया जा रहा था और जो आरोपी मंदसौर से पकड़ा गया है, उसके उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा तथा मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता से भी संबंध रहे हैं। उन्होंने कहा कि ड्रग के कारोबार में लिप्त मंदसौर निवासी व्यक्ति के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा से संबंध होने की सूचनाओं के चलते मुख्यमंत्री को उप मुख्यमंत्री से तत्काल त्यागपत्र ले लेना चाहिए।

श्री पटवारी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने भी श्री पटवारी पर हमला बोलते हुए कहा था कि जिस व्यक्ति का फोटो वायरल हो रहा है उसका भाजपा से कोई संबंध नहीं है।

उन्होंने कांग्रेस और श्री पटवारी पर प्रदेश पुलिस का मनोबल तोड़ने एवं प्रदेश को बदनाम करने का आरोप भी लगाया।

दो दिन पहले गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के समीप 1800 करोड़ रुपयों से अधिक मूल्य का ‘एमडी ड्रग’ पकड़े जाने का खुलासा किया था। इसके बाद से इस मामले को लेकर लगातार चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Next Post

दशहरे पर महाकाल की सवारी फ्रीगंज जाएगी, शमी पूजन होगा

Tue Oct 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वर्ष में एक बार ही पुराने शहर से नए शहर की ओर भ्रमण   नवभारत न्यूज उज्जैन। महाकाल की सवारी दशहरे पर फ्रीगंज जाएगी। वर्ष में एक बार ही ऐसा मौका आता है जब भगवान प्रजा का […]

You May Like