ड्रग्स तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई
डिजायर कार और मोबाइल फोन भी जब्त
इंदौर: क्राईम ब्रांच ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी सफलता हांसिल करते हुए 43 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से एक डिजायर कार और दो मोबाइल फोन भी जब्त कर क्राईम ब्रांच ने एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की.क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति डिजायर कार में ड्रग्स की तस्करी कर रहे है.
क्राईम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की बताई हुई जगह डीआरपी लाइन स्थित अर्धनारीश्वर मंदिर के पास एक कार को रोका. कार में बैठे दोनों आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से 43 ग्राम एमडी ड्रग्स पाई गई. क्राईम ब्रांच की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम साहिल खान निवासी आजाद नगर और आजाद खान निवासी मीणा पैलेस आजाद नगर बताया. क्राईम ब्रांच की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे में पाए गए ड्रग्स के ोतों के बारे में जानकारी जुटा रही है. एडिसीपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर उनसे मादक पदार्थों के नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है.
वरिष्ठ अधिकारियों का निर्देश
पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिसके तहत क्राईम ब्रांच लगातार सूचना संकलन कर तस्करों और उनके नेटवर्क पर नजर रख रही है, इंदौर पुलिस का यह कदम शहर में अपराध नियंत्रण और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं