बड़वाह. इंदौर-खंडवा मार्ग पर बड़वाह ब्लाक के बलवाड़ा के पास गवालू में शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे थरवर गाँव के ग्रामीणों ने हायवे पर 55 वर्षीय व्यक्ति का शव रखकर चक्काजाम कर दिया।जिसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।सुचना मिलने पर एसडीओपी अर्चना रावत,थाना प्रभारी बलवाडा अनील बामनिया सहित थाना बल भी पहुंचा।मृतक के भतीजे राहुल बताया की थरवर निवासी सीताराम पिता बल्लू गोयल(55)का शव खेत में पड़ा मिला।घटनास्थल पर पड़ोसी खेत मालिक के खेत में की गई तार फेंसिंग है।जिसमे अवैध कनेक्शन के तार से करंट उतर गया।इसी हादसे में गाँव के व्यक्ति की मौत हो गई।
लेकिन मौके पर पहुंचे बलवाड़ा थाने के पुलिसकर्मीयो की कार्यवाही से ग्रामीण असन्तुष्ट होकर नाराज़ हो गए।इससे आक्रोशित ग्रामीण शव लेकर हाईवे पर बैठ गए।करीब आधे घंटे तक एसडीओपी अर्चना रावत ने समझाइश देकर भरोसा दिलाया की कार्यवाही निष्पक्ष होगी और दोषी पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही कीजाएगी।जिसके बाद सड़क पर बैठे ग्रामीण माने और उन्होंने शव को हायवे से हटाकर बड़वाह सिविल अस्पताल लाए है।यहाँ शव का पीएम किया जाएगा।टीआई अनिल बामनिया ने बताया की परिजनों को गलतफहमी हो गई थी।पुलिस किसी को नहीं बचा रही है।यह जांच बिना किसी भेदभाव के होगी।