हाईवे पर दौड़ की प्रेक्टिस कर रही छात्राओं को ट्रक ने कुचला

*एक की मौत, दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल, शिवपुरी में हुआ दर्दनाक हादसा*

नवभारत न्यूज

शिवपुरी। यहाँ के कांकर गांव में खेल प्रतियोगिता की तैयारी कर रही छात्राओं को ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो छात्राएं घायल हो गईं। सतनबाड़ा थाना पुलिस ने ट्रक जब्त कर जांच शुरू कर दी है। हादसे की वजह ड्राइवर को नींद आना बताई जा रही है।

कांकर गांव के एक प्राइवेट स्कूल में कुछ ही दिनों में खेल प्रतियोगिता होने वाली है। इसी की तैयारी में स्कूली छात्राएं जुटी हुईं थी। आज भी 10वीं की छात्रा अंजलि पाल, 9वीं की छात्रा कविता प्रजापति, पायल रजक, नैन्सी पाल, परी और उसका भाई जोनेश प्रजापति दौड़ की तैयारी के लिए गांव से बाहर शिवपुरी-ग्वालियर हाईवे पर गए थे। इसी दौरान हादसा हो गया।

जब छात्राएं हाईवे की सर्विस लेन पर दौड़ लगा रहीं थी। तभी कांकर तालाब की पुलिया के पास ग्वालियर की ओर से आ रहा ट्रक नंबर आरजे 11जीसी9843 सर्विस लेन को तोड़ते हुए उस पार पहुंच गया। इस दौरान अंजलि पाल, कविता प्रजापति और पायल रजक उसकी चपेट में आ गईं।ट्रक की चपेट में आने से अंजलि की मौके पर ही मौत हो गई। कविता गंभीर रूप से घायल है। कविता के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। पायल रजक को भी चोट आई है। दोनों छात्राओं को पहले सतनबाड़ा और बाद में शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

सतनबाड़ा थाना प्रभारी सुनील राजपूत का कहना है कि घटना के बाद ट्रक का स्टाफ मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर केस दर्ज कर लिया है। पता चला है कि घटना ड्राइवर को नींद आने की वजह से हुई है। बाद में ट्रक का टायर भी फटा है।

*पुलिस में भर्ती होना चाहती थीं छात्राएं*

अंजलि गांव की होनहार छात्रा थी। अंजलि और कविता दोनों की इच्छा पुलिस में भर्ती होने की थी। हेमंत पाल ने बताया कि उनकी भतीजी अंजलि गांव की टॉपर थी। हमेशा उसके नंबर 90 प्रतिशत के ऊपर ही आते थे। उसे अधिकारी बनने का शौक था। इसी के चलते वह शुरू से ही पुलिस की तैयारी में जुटी रहती थी।

Next Post

ग्वालियर के गौरव अंतर्राष्ट्रीय पैरा स्विमर पद्मश्री सतेन्द्र लोहिया निकालेंगे 

Wed Nov 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email “दिव्यांग सशक्तिकरण एवं संविधान गौरव यात्रा”   पुरी उड़ीसा से शुरू होकर पोरबंदर गुजरात तक 2310 किलोमीटर की होगी यह यात्रा   संविधान दिवस 26 नवम्बर से होगी शुरू और विश्व दिव्यांग दिवस 3 दिसम्बर को होगा […]

You May Like