राजस्व अधिकारियों के बैठक में दी चेतावनी
इंदौर: नामांतरण और बटांकन का काम समय सीमा में नहीं किया तो उसके जिम्मेदार तहसीलदार होंगे. काम में कोई त्रुटि हो गई तो माफ भी करेंगे, लेकिन मेरे पास अपील नहीं होती है, सिर्फ कारवाई होती है.यह बात राजस्व मंत्री ने मीडिया से कही . आज प्रदेश के राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा ने रेसिडेंसी कोठी में अधिकारियों के बैठक ली.
बैठक में राजस्व प्रकरणों को लेकर मंत्री वर्मा ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि फौती नामांतरण और बटांकन का समय 45 दिन तय है। उस समय अवधि में किसान या जमीन मालिक का काम नहीं हुआ , तो उसकी जिम्मेदारी तहसीलदार की होगी. राजस्व बैठक में कलेक्टर अशीष सिंह सहित सभी एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार , राजस्व निरीक्षक और विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
मेरे पास सीधे कार्रवाई
उन्होंने कहा कि मैं हर शहर में जाकर जानकारी ले रहा हूं. इंदौर में दूसरे शहरों के मुकाबले 87 प्रतिशत प्रकरण का निपटारा किया जा चुका है. इसकी मुझे खुशी है. मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री वर्मा ने कहा कि मेरे पास सीधे कार्रवाई होती है, अपील का मौका में किसी को नहीं देता हूं. हां, किसी अच्छे व्यक्ति से काम के दौरान भूलवश गलती या त्रुटि हो गई है, तो माफी भी दी जाएगी