यूपी रोडवेज के डीपो विंध्यनगर में भड़की आग

सैकड़ों की संख्या में टायर जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 19 नवम्बर। विंध्यनगर थाना क्षेत्र के समीपी उत्तरप्रदेश रोडवेज के विंध्यनगर स्थित डीपो में आज दोपहर अचानक आग भड़क जाने से लाखों कीमत के सैकड़ों टायर जलकर खाक हो गये। आग लगने का कारण अज्ञात है। वही नगर निगम एवं एनटीपीसी का फायर ब्रिगेड घटनास्थल पहुंच आग पर काबू पा लिया है। हालांकि इस दौरान घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई थी।

जानकारी के अनुसार विंध्यनगर इलाके में स्थित उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के डिपो परिसर में आज दिन मंगलवार की दोपहर करीब 1:30 बजे अचानक आग भड़क उठी। बताया गया कि यहां पर बस डिपो परिसर में बसों से निकले हुए सैकड़ों की संख्या में टायर रखे हुए थे और उसमें अज्ञात कारणों से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसकी सूचना स्थानीय वार्ड पार्षद ने विंध्यनगर थाना सहित एनटीपीसी के सेफ्टी विभाग को दी गई। क्योंकि यह बस डिपो एनटीपीसी परिसर से बिल्कुल सटा हुआ है। एनटीपीसी का सीआईएसएफ डिपार्टमेंट तुरंत हरकत में आया और दो फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर भेजे गए और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। वार्ड 36 के पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने बताया कि आग की लपटे दोपहर करीबन 1:30 बजे के आसपास देखी गई। जिसके बाद पुलिस को और एनटीपीसी प्रबंधन को इसकी सूचना दी गई थी। जिसके बाद एनटीपीसी की दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। लेकन इस दौरान लाखों कीमत के पुराने एवं नये टायरों के जल जाने की खबर मिल रही है। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नही चल पाया है।

Next Post

सिंगरौली के ब्लैक डायमंड पर राजधानी की नजर

Tue Nov 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एक शक्स ने मोरवा में डाला डेरा, चर्चाएं शुरू नवभारत न्यूज सिंगरौली 19 नवम्बर। ऊर्जाधानी के मोरवा, गोरबी, बरगवां के ब्लैक डायमंड पर राजधानी की नजर पैनी नजर है। कौन क्या कर रहा है। ब्लैक डायमंड के […]

You May Like