दक्षिण कोरिया: संसदीय चुनाव में हार के बाद प्रधानमंत्री सू ने दिया इस्तीफा

सोल 11 अप्रैल (वार्ता) दक्षिण कोरिया में संसदीय चुनावों में सत्तारूढ़ पार्टी की करारी हार के बाद प्रधानमंत्री हान डक-सू और उनके वरिष्ठ सलाहकारों ने गुरुवार को राष्ट्रपति यूं सुक येओल को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

‘योनहाप’ समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी।

सत्तारूढ़ पीपुल्स पावर पार्टी के नेता हान डोंग-हून ने अलग से संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हैं और वह भी शीघ्र ही अपना पद छोड़ देंगे। चुनावों के नतीजे बुधवार को आए थे।

दक्षिण कोरिया में बुधवार के संसदीय चुनाव के नतीजों से राष्ट्रपति येओल को एक बड़ा राजनीतिक झटका लगा। इससे उनके घरेलू एजेंडे को भी तगड़ा झटका लगा है और अब उन्हें अपने कार्यकाल के बाकी तीन वर्षों के दौरान विपक्षी सांसदों के तेज राजनीतिक हमले का सामना करना पड़ सकता है।

संसदीय चुनाव में अधिकांश मतों की गिनती के बाद मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी और उसके सहयोगी दल ने 300 सदस्यीय नेशनल असेंबली में से कुल 174 सीटें जीत ली हैं, जो निवर्तमान विधायिका के 156 से अधिक है।

राष्ट्रीय चुनाव आयोग के अनुसार लगभग अंतिम नतीजों में श्री यून की सत्तारूढ़ पार्टी पीपुल्स पावर पार्टी और उसके सहयोगी दल को संसद में 114 से 108 सीटों पर पिछड़ते हुए दिखाया गया है।

पूर्व न्याय एवं विधि मंत्री चो कुक के नेतृत्व में नवगठित रिबिल्डिंग कोरिया पार्टी ने 12 सीटें जीती।

अंतिम आधिकारिक नतीजे आज शाम तक आने की उम्मीद है, लेकिन सामने आये चुनावी नतीजे का मतलब है कि लिबरल विपक्षी पार्टियों का संसद पर दबदबा बढ़ा है। हालांकि अब भी उनके पास 200 सीटों का सुपर बहुमत नहीं होगा, जो उन्हें वीटो को पलटने और यहां तक ​​कि राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की शक्ति देगा।

Next Post

कितनी ही धमकी दे दो, भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही होगा-मोदी

Thu Apr 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email करौली 11 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने एवं उसके परिवारवाद एवं भ्रष्टाचार में डूबने का आरोप लगाते हुए कहा है कि चाहे मोदी को कितनी ही घमकी दे दो लेकिन […]

You May Like