महापौर अंतर विद्यालयीन खेल स्पर्धा 20 नवंबर से

26 खेलों में 6 हजार से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे
20 लाख से ज्यादा के पुरस्कार बांटे जाएंगे

इंदौर: इंदौर जिले में महापौर अंतरविद्यालीन खेल स्पर्धा 20 नवम्बर से शुरू होगी. स्पर्धा में 26 से ज्यादा खेलों के 6 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे। खिलाड़ियों को 20 लाख से ज्यादा के पुरस्कार दिए जाएंगे.महापौर पुष्यमित्र भार्गव, मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ अध्यक्ष रमेश मेंदोला, नंदकिशोर पहाड़िया तथा ओम सोनी खेल समिति सदस्यों की बैठक में महापौर अंतर विद्यालयीन खेल स्पर्धा करने का निर्णय लिया गया है.

परिषद सदस्य एवं निगम के खेल प्रभारी नंदकिशोर पहाड़िया तथा मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी ने बताया कि इंदौर नगर पालिका निगम तथा मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में 20 नवंबर से महापौर अंतर विद्यालयीन खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है विजेता एवं उपविजेता तथा तीसरा स्थान प्राप्त टीमों तथा खिलाड़ियों को करीब 20 लाख से अधिक की नगद राशि पुरस्कार में बांटी जाएगी.

निम्न खेलों की होगी प्रतियोगिता
इसके अंतर्गत बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बिलियर्ड्स, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, फुटबॉल, नेटबॉल, जूडो, बॉक्सिंग, हैंडबॉल, कबड्डी, ताइमंडो, खो खो, हॉकी, सॉफ्टबॉल, कराते, सितोलिया, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, जिमनास्टिक, योग, कुश्ती, शतरंज, गोल्फ, स्केटिंग तथा क्रिकेट आदि 26 खेलों की स्पर्धाएं आयोजित की जाएगी। उक्त खेल के मुकाबले नेहरू स्टेडियम, चिमन बाग खेल मैदान, डेली कॉलेज, बॉस्केटबॉल कापलेक्स, हैप्पी वांडर्स मैदान, अटल खेल परिसर तथा अन्य खेल मैदानों पर खेले जाएंगे

Next Post

सडक़ों पर मॉडिफाई साइलेंसरों का आतंक जारी

Mon Nov 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email तेज आवाज से लोग परेशान, कार्यवाही ठप जबलपुर: शहर में मॉडिफाई साइलेंसरों पर लगाम कसने के लिए सख्त कार्यवाहियां नहीं हो रही है। कुछ दिनों की कार्यवाही के का असर भी लोगों पर नहीं हुआ है। जिसका […]

You May Like