महापौर ने वार्ड 72 में निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश
उद्यान विकास के साथ होगा योग शेड का निर्माण
इंदौर: महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा झोन क्रमांक 15 वार्ड क्रमांक 72 में विभिन्न क्षेत्रों मैं सफाई व्यवस्था, उद्यान एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पार्षद योगेश गेंदर, अपर आयुक्त मनोज चौरसिया, जोनल अधिकारी नदीम खान, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा प्रातः वार्ड क्रमांक 72 के अंतर्गत दशहरा मैदान के पास बने गए संजीवनी क्लिनिक का निरीक्षण किया गया. इसके पश्चात महापौर द्वारा संपूर्ण लोकमान्य नगर, केसर बाग रोड, सिद्धार्थ नगर, अलंकार पैलेस कॉलोनी, रैवेन्यू नगर एवं अन्य कॉलोनी में सफाई व्यवस्था के साथ ही उद्यान विकास एवं सीवरेज लाइन कार्यों के संबंध में निरीक्षण किया गया.
महापौर ने वार्ड क्रमांक 72 के अंतर्गत किए गए निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था के संबंध में रहवासियों से भी चर्चा की. चर्चा के दौरान रहवासियों द्वारा लोकमान्य नगर में सीवरेज लाइन की निकासी की समस्या को दृष्टि कर रखते हुए महापौर ने झोनल अधिकारी नदीम खान को डीआरए के माध्यम से लोकमान्य नगर में एसटीपी प्लांट बनाने हेतु प्लानिंग तैयार करने के लिए निर्देश दिए गए, ताकि एसटीपी प्लांट से निकलने वाले ट्रीटेड वॉटर का क्षेत्र में स्थित उद्यानों मे उपयोग किया जा सके एवं नागरिकों द्वारा अन्य उपयोग भी किया जा सके. उद्यान विकास के साथ योग शेड का निर्माण भी होगा.
शासकीय भूमि पर विकास की प्लानिंग करें
महापौर भार्गव द्वारा अलंकार पैलेस कॉलोनी में डाली जा रही स्टॉर्म वाटर लाइन कार्य का अवलोकन किया. रैवेन्यू नगर में निगम की शासकीय भूमि पर अन्य विकास कार्यों के लिए प्लानिंग तैयार करने के भी निर्देश दिए गए