‘
नवभारत न्यूज
रीवा, 1 अप्रैल, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 2 अप्रैल को सुबह रीवा पहुंच रहे हैं. विशेष वायुयान से रीवा एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से कोठी कम्पाउण्ड स्थित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे. तत्पश्चात कोठी कम्पाउण्ड से रथ में शिल्पी प्लाजा होते हुए मार्तण्ड स्कूल होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सांसद जनार्दन मिश्रा का नामांकन दाखिल कराएंगे. मुख्यमंत्री के रीवा आगमन पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विधायक गिरीश गौतम, नागेन्द्र सिंह, दिव्यराज सिंह, प्रदीप पटेल, सिद्धार्थ तिवारी, इंजी. नरेन्द्र प्रजापति, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी, श्यामलाल द्विवेदी, पंचूलाल प्रजापति, पन्नाबाई प्रजापति, भाजपा प्रदेश मंत्री राजेश पाण्डेय, लोकसभा प्रभारी रामलाल रौतेल, लोकसभा संयोजक प्रबोध व्यास, रीवा भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, मउगंज जिलाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र मिश्रा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनिल पटेल, प्रदेश कार्यसमिति वीरेन्द्र गुप्ता, प्रज्ञा ि़़त्रपाठी, ममता गुप्ता, नगर निगम अध्यक्ष वेंकटेश पाण्डेय, वरिष्ठ नेता कमलेश्वर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विद्या प्रकाश श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने रीवा संसदीय क्षेत्र के सभी पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं एवं आमजनों से मुख्यमंत्री की चुनावी जनसभा में उपस्थित होने की अपील की है.