जबलपुर: सिविल लाइन थाना अंतर्गत शासकीय विज्ञान महाविद्यालय की केन्टीन मेें चोरी करने की नीयत से घुसे युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इसके बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया जहां उसके खिलाफ आगे की कार्यवाही की गई।पुलिस ने बताया कि रवि कुमार बिछेले 39 वर्ष निवासी मटका बजार के पीछे भरतीपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शासकीय विज्ञान महाविद्यालय सिविल लाईन में केन्टीन का संचालन करता है उसने अपनी केन्टीन में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीव्ही कैमरा लगा रखे हैं जिनको अपने स्वयं के मोबाइल से कनेक्ट कर रखा है रात लगभग 1-13 बजे उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि कोई अज्ञात चोर केन्टीन में घुसा है.
वह अपने भतीजे मोहित बेन एवं विक्की बेन, भाई हेमंत बेन के साथ साईंस कॉलेज पहॅुचकर गार्ड डियूटी में तैनात रामसिया कुशवाहा, मोहित गोंड़ केा साथ लेकर घेराबंदी किये तो एक लडक़ा केन्टीन की छत से पीछे बाउण्ड्री के बगीचे से भाग गया , केन्टीन के अंदर घुसकर देखे तो एक चोर केन्टीन की छत की ऊपर की शीट तोडक़र खिसकाकर केन्टीन के अंदर घुसकर केन्टीन में रखे ड्रम के अंदर छिपा बैठा था जिसे पकड़ गया। चोरी करने घुसे विकास श्रीवास 21 वर्ष निवासी शंकर मंदिर के पास आरडीव्हीव्ही यूनिवर्सिटी के खिलाफ आगे की कार्यवाही की गई। जबकि उसका साथी सूरज निवासी चांदमारी, फरार हो गया था।