ग्वालियर जेल में वापस नहीं लौटे पैरोल पर रिहा कैदी, पुलिस ने लिया एक्शन

ग्वालियर। ग्वालियर की केंद्रीय जेल से बंदियों के पैरोल जंप कर फरार होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों में हत्या जैसे जघन्य अपराध में सजा काट रहे दो बंदी पैरोल जंप कर फरार हुए हैं. जेल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने फरार बंदियों और उनके जमानतदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ग्वालियर सेंट्रल जेल प्रबंधन ने बहोड़ापुर थाना पुलिस से शिकायत की है कि दो और बंदी पैरोल जंप कर गए. निर्धारित तारीख में लौटकर जेल में आमद नहीं कराई है. थाने को भेजी शिकायत में बताया गया है कि ग्वालियर जिले के भितरवार निवासी कमलेश पुत्र पन्नालाल बाथम हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले में सेंट्रल जेल में सजा काट रहा है.

26 अक्टूबर को उसे 50 हजार रुपए की जमानत पर 15 दिन के पैरोल पर छोड़ा गया था. पैरोल पूरा होने के बाद उसे 9 नवंबर को वापस आना था. लेकिन उसने आमद नहीं कराई.

जब बंदी वापस नहीं आया तो जेल प्रबंधन ने आरोपी के खिलाफ बहोड़ापुर थाने में मामला दर्ज करने के निर्देश दिए. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

*सालभर में दर्जन भर से ज्यादा घटनाएं*

केंद्रीय कारागार का ही एक और बंदी गुना निवासी बंटी यादव की पैरोल 13 नवंबर को खत्म हो चुकी है. लेकिन बंदी लौटकर केंद्रीय कारागार नहीं पहुंचा है. इस पर जेल प्रबंधन की शिकायत पर फरार बंदी और उसके जमानत दार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कुछ दिनों पहले भिंड निवासी एक सजायाफ्ता मुलजिम भी पैरोल जंप कर फरार हुआ था. साल भर में ऐसी लगभग आधा दर्जन घटनाएं घटित हो चुकी हैं. इससे न केवल जेल प्रशासन बल्कि पुलिस प्रशासन भी चिंतित है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि फरार बंदियों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है. जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

Next Post

राहुल ने किया अभ्यास, गिल रहे दूर

Sun Nov 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पर्थ 17 नवंबर (वार्ता) टेस्ट मैच सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम के चोटिल हुए बल्लेबाज केएल राहुल ने अभ्यास किया, वहीं शुभमन गिल अभ्यास सत्र से दूर रहे। रविवार सुबह राहुल ने लगभग तीन घंटे […]

You May Like

मनोरंजन