नयी दिल्ली 15 नवंबर (वार्ता) लक्जरी यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने 1 जनवरी 2025 से अपने वाहनों की एक्स शोरूम कीमतों में 3 प्रतिशत अर्थात 9 लाख रुपये तक की बढोतरी करने का ऐलान किया है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि उसकी की पूरी मॉडल रेंज की एक्स-शोरूम कीमत 1 जनवरी 2025 से 3 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। मर्सिडीज बेंज कारों की कीमतों में जीएलसी के लिए 2 लाख रुपये से लेकर टॉप-एंड मर्सिडीज-मेबैक एस 680 लक्जरी लिमोसिन के लिए 9 लाख रुपये तक की वृद्धि की जाएगी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ संतोष अय्यर ने कहा “पिछली तीन तिमाहियों में, हम अपनी लागत संरचना पर बढ़ते दबाव का सामना कर रहे हैं, जो मुख्य रूप से बढ़ती लागत, कमोडिटी मूल्य निर्धारण में उतार-चढ़ाव, बढ़े हुए लॉजिस्टिक्स खर्च और मुद्रास्फीति लागत से प्रेरित है। जबकि हम अपनी परिचालन लागतों को अनुकूलित करके और उच्च दक्षताओं को आगे बढ़ाकर इन लागत दबावों को अवशोषित कर रहे हैं, मौजूदा चुनौतियों को देखते हुए समग्र लाभ प्रभावित हो रहा है। अपने व्यवसाय की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए हमने मामूली मूल्य सुधार का फैसला किया है। यह मूल्य सुधार उन वाहनों पर लागू होगा जो वर्तमान में स्टॉक में नहीं हैं, 31 दिसंबर तक सभी मौजूदा और भविष्य की बुकिंग के लिए मूल्य संरक्षण प्रदान करते हैं। मर्सिडीज-बेंज फाइनेंशियल सर्विसेज से लचीले वित्तपोषण विकल्प हमारे ग्राहकों के लिए स्वामित्व की कुल लागत सुनिश्चित करेंगे।”