हजारों की राशि और ताश पत्ते बरामद
भोपाल, 25 अक्टूबर. ईंटखेड़ी पुलिस ने अचारपुरा स्थित फार्म हाउस में चल रही जुए की फड़ पर छापा मारकर 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इसी प्रकार मिसरोद पुलिस ने जुए की एक फड़ पर छापा मारकर 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही स्थानों से हजारों रुपये की नगद राशि और ताश पत्ते जब्त किए गए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक 24 अक्टूबर की रात करीब 2 बजे सूचना मिली कि अचारपुरा स्थित एक फार्म हाउस पर कुछ लोग ताश पत्तों पर जुआ खेल रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर जुआ खेल रहे लोगों को दबोच लिया. पकड़े गए जुआरियों के नाम आशीष जैन, देवेंद्र शाक्य, लक्ष्मण सिंह, राजीव विश्वकर्मा, शशांक गोयल, नरेन्द्र कुमार, देवेन्द्र प्रजापति, नमन जैन और शुभम जैन बताए गए हैं. आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. इधर मिसरोद पुलिस ने प्रकाश गार्डन के पास जुआ खेल रहे भारत सिंह, अतुल, जसवंत, सौरभ, पप्पू उर्फ भगवानदास, अनिल, शुभम, विनोद, पुनीत, दीपक, अमित, अनुराग, पृथ्वी, गुलशन, संदीप और सुदीप को जुआ खेलते हुए पकड़ा. आरोपियों से 38 हजार पांच सौ रुपये नकद और ताश पत्ते जब्त हुए हैं. इधर निशातपुरा पुलिस ने करोंद सब्जी मंडी के पास जुआ खेल रहे अब्दुल खान, जमील खान और सलमान से 310 रुपए जब्त किए. इसी प्रकार कोहेफिजा चौराहे के पास सट्टा लिख रहे संजीव प्रसाद सिंह से 12 हजार 700 रुपए और सईदिया स्कूल रोड तलैया के पास सट्टा लिख रहे अनवर से एक हजार रुपए और सट्टा पर्ची जब्त की गई है.