फर्जी खबर वायरल करने वाले 4 को जेल भेजा

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। झूठी एवं भ्रामक सूचना देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इन्होंने डायल-100 को सूचना दी थी कि हनुवंतिया टापू में 04 लोग बैक वॉटर में डूब गए हैं। पुलिस और प्रशासन समेत जिले का मीडिया परेशान हो गया था। बाद में खबर निराधार निकली थी।इस सूचना के बाद मध्यप्रदेश टूरज्मि बोट क्लब की मदद से 10 से 12 किमी. के दायरे में पानी में सर्चिंग की गई। सिंगाजी बैक वाटर में रातभर गोताखोरी भी की गई।

सूचना देने वाले कॉलर को बार बार फोन लगाने पर फोन स्विच ऑफ बता रहा था। हनुवंतिया टापू मे बैक वॉटर मे स्टाफ एवं गाँव वालों की मदद से पूरे क्षेत्र मे तलाश की थी।

जिला कलेक्टर खंडवा ने भ्रामक जानकारी फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 144 में मूंदी में अपराध दर्ज किया। टीम गठित कर सायबर सेल से आरोपियों की तलाश की गई।

आरोपीगण धर्मेन्द्र पिता पदमसिंह 28 साल निवासी आमला नवाबाद तह. इच्छावर जिला सिहोर (ड्रायवर 108 एम्बुलेंस खंडवा), कृष्णपाल पिता रूपसिंह खेरी तह. इच्छावर जिला सिहोर (अटेंडर 108 एम्बुलेंस खंडवा), सुरेश पिता दयाराम 28 साल निवासी बिजोराभील जिला खंडवा (ड्रायवर 108 एम्बुलेंस जावर) तथा धीरज पिता जयराम 22 साल निवासी बारवा खुरम जिला राजगढ (अटेंडर 108 एम्बुलेंस जावर) को गिरफ्तार कर पेश किया गया।

Next Post

कुछ दिनों में राजस्थान को करेंगे कांग्रेस मुक्त-दिया कुमारी

Wed Apr 10 , 2024
जयपुर, 10 अप्रैल (वार्ता) उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दावा करते हुए कहा है कि आने वाले कुछ दिनों में पूरा राजस्थान कांग्रेस मुक्त होने वाला है। श्रीमती दिया कुमारी ने कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं विद्याधरनगर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे सीताराम अग्रवाल सहित 306 लोगों के भारतीय जनता पार्टी […]

You May Like