सीआईएसएफ की महिला बटालियन महिलाओं को राष्ट्र की रक्षा में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करेगी : शाह

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की पहली महिला बटालियन की स्थापना से राष्ट्र की रक्षा के महत्वपूर्ण कार्य में शामिल होने की महिलाओं की आकांक्षाएं पूरी होंगी।

श्री शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में कहा, “राष्ट्र निर्माण के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के मोदी जी के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम के रूप में, मोदी सरकार ने सीआईएसएफ की पहली पूर्ण महिला बटालियन की स्थापना को मंजूरी प्रदान की है।”

उन्होंने कहा,”एक विशिष्ट टुकड़ी के रूप में उभरने के लिए, महिला बटालियन देश के महत्वपूर्ण अवसंरचना, जैसे हवाई अड्डों और मेट्रो रेल की रक्षा करने और कमांडो के रूप में वीआईपी सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाएगी। यह निर्णय निश्चित रूप से राष्ट्र की रक्षा के महत्वपूर्ण कार्य में शामिल होने के लिए अधिक महिलाओं की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।”

गौरतलब है कि सरकार ने मंगलवार को सीआईएसएफ की पहली पूर्ण महिला बटालियन की स्थापना को मंजूरी प्रदान की है।

Next Post

प्रियंका की वायानाड के लोगों से भारी मतदान की अपील

Wed Nov 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 13 नवंबर (वार्ता) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है। श्रीमती वाड्रा ने कहा “मेरे प्यारे बहनों […]

You May Like

मनोरंजन