कच्ची सड़क पर सो रहे दंपति को डंपर ने कुचला 

गिट्टी खाली करने के बाद रिवर्स करते हुए हादसा

गर्मी से निजात पाने के लिए सड़क पर सोए थे दंपति

भोपाल, 25 सितंबर. ईंटखेड़ी इलाके में निर्माणाधीन कालोनी की कच्ची सड़क पर सो रहे दंपति को डंपर ने कुचल दिया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसा रात करीब साढ़े दस बजे उस वक्त हुआ, जब गिट्टी खाली करने के बाद डंपर रिवर्स हो रहा था. मृत दंपति इसी कालोनी में मजदूरी करते थे और एक निर्माणाधीन मकान में रहते थे. रात में बिजली नहीं होने के कारण गर्मी से निजात पाने के लिए वह मकान के बाहर सड़क पर सो गए थे. हादसे के समय डंपर में क्लीनर नहीं था, जिसके चलते यह हादसा हुआ. पुलिस ने डंपर जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक बच्चूलाल बाल्मीकि (48) शमशाबाद जिला विदिशा का रहने वाला था. वह अपनी पत्नी घनश्याम बाई के साथ लांबाखेड़ा स्थित सनराईज होम्स कालोनी में मजदूरी करता था. यह कालोनी फिलहाल डेवलप हो रही है, जहां सड़क बनाने समेत अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इसी कालोनी में एक निर्माणाधीन मकान है, जहां बाल्मीकि दंपति रहता था. मंगलवार की रात बिजली नहीं होने के कारण काफी गर्मी हो रही थी, इसलिए बच्चूलाल और उनकी पत्नी घनश्याम मकान के बाहर कच्ची सड़क पर जाकर सो गए. गिट्टी खाली करने पहुंचे डंपर ने कुचला मंगलवार को एक डंपर कालोनी में गिट्टी डाल रहा था. रात करीब साढ़े दस बजे डंपर तीसरे चक्कर में गिट्टी लेकर पहुंचा था. ड्रायवर ने एक स्थान पर गिट्टी खाली की और उसके बाद डंपर को रिवर्स करने लगा. चालक को पता नहीं था कि सड़क पर कोई सोया हुआ है, इसलिए उसने तेजी के साथ डंपर को पीछे की तरफ रिवर्स कर दिया. इसी दौरान सड़क पर सोए दंपति पहिए की चपेट में आ गए. हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भागा घटना के समय डंपर में रास्ता बताने वाला क्लीनर नहीं था. चालक को जैसे ही हादसे का पता चला तो डंपर छोड़कर मौके से भाग निकला और मालिक को सूचना दी. रात करीब ग्यारह बजे सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पीएम के लिए अस्पताल भेजा. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद लाशें परिजनों को सौंप दी गई है. चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

Next Post

*प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स का प्रदेश में हुआ विस्तार धार और देवास जिले से बनाए गए महासचिव

Wed Sep 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत बागली/ देवास। पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर सैयद खालिद कैस के द्वारा अनुमोदन उपरांत महत्वपूर्ण 10 पदों पर नियुक्ति की गई […]

You May Like