इंदौर : बुधवार दोपहर ट्रांसपोर्ट नगर के एक टायर गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
फिलहाल आसपास के दुकानदारों को बाजार से दूर किया गया है और बड़ी संख्या में दुकान बंद करवा दी गई है। आग इतनी बड़ी है कि बहुत दूर से ही नजर आ रही है।
इंदौर के ट्रांसपोर्ट नगर में अचानक से भीषण आग लग गई है। देखते ही देखते आग ने पास स्थित अन्य 5 से 6 टायर दुकानों और कारखानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक देखी जा रही थी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची, जहां कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।