ओपीडी में जो चिकित्सक नही बैठते ऐसे चिकित्सक छुट्टी ले लेें: सांसद

जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर घायलों को देखने पहुंचे सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, लोगों ने चिकित्सकों का किया शिकायत

सिंगरौली : कुन्दवार पुलिस चौकी के चकुआर गांव में पिकअप वाहन के पलटने से दो लोगों की मौत होने एवं करीब आधा सैकड़ा घायल हो गये थे। करीब डेढ़ दर्जन मरीजों के इलाज जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर समेत अन्य निजी चिकित्सालय में चल रहा है। घायलों का हालचाल जानने आज सांसद डॉ. राजेश मिश्रा जिला चिकित्सालय पहुंचे।ज्ञात हो कि सरई गांव निवासी रामकुमार कोल के परिवार सहित नात-रिश्तेदार 9 नवम्बर को पिकअप वाहन में सवार होकर छठी उत्सव कार्यक्रम मनाने जियावन गांव गये थे।

वापस लौटते समय पिकअप वाहन बेकाबू होकर पलट गया था। जिसमें अब तक एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो चुकी है और करीब आधा सैकड़ा लोग घायल हो चुके है। घायलों का हालचाल जानने आज दिन मंगलवार की दोपहर जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर सांसद डॉ. राजेश मिश्रा पहुंच एक -एक मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल लेते हुये सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि घायलों को बेहतर इलाज हो।
ब्लड बैंक के लिए दें प्रस्ताव
सांसद के समक्ष सिविल सर्जन डॉ. देवेन्द्र सिंह ने जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक के संबंध में रखा। सांसद ने कहा कि स्थान चिन्हित कर प्रस्ताव दें। लागत की व्यवस्था हम कराएंगे। इसको प्राथमिकता से लें।
ओपीडी में नही बैठते कई चिकित्सक
जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बिलौंजी-बैढ़न पहुंचे सीधी-सिंगरौली सांसद डॉ. राजेश मिश्रा को मौजूद लोगों ने बताया कि ओपीडी में अधिकांश चिकित्सक नही बैठते हैं। अधिकांश चिकित्सक केवल उपस्थिति दर्ज कर अपने निजी क्लीनिक या नर्सिंग होम में चले जाते हैं। इस दौरान चिकित्सकों की शिकायत मिलने पर सांसद कड़े लहजे में सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि ऐसे चिकित्सक जो ओपीडी में नही बैठते वें अवकाश ले लें। सांसद के कड़े तेवर को देख मौजूद चिकित्सक भी सकते में आ गये।

Next Post

रशियन गर्ल ने क्लब में डांस करने से मना किया तो पासपोर्ट छीना

Wed Nov 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: सिटी सेंटर के एक क्लब एंड बार में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक रशियन गर्ल ने क्लब में डांस करने से मना कर दिया। एजेंट उसे रेस्टोरेंट में जॉब का ऑफर देकर लाया […]

You May Like

मनोरंजन