सायबर कार्यालय से आरक्षक की बाइक चोरी 

भोपाल, 7 दिसंबर. राजधानी में दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. पुराना सचिवालय स्थित सायबर कार्यालय के सामने पार्किंग में खड़ी एक आरक्षक की बाइक चोरी हो गई. इसी प्रकार कई अन्य इलाकों से बदमाश दोपहिया वाहन चोरी कर ले गए. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक रवि कुमार महेश्वरी (34) पिपलिाय बाजखां थाना सूखी सेवनिया में रहते हैं और सायबर क्राइम जिला भोपाल में आरक्षक हैं. शुक्रवार सुबह करीब ग्यारह बजे उन्होंने अपनी बाइक पुराना सचिवालय स्थित सायबर कार्यालय के सामने पार्किंग में खड़ी की थी. शाम करीब सात बजे देखा तो उनकी बाइक चोरी हो चुकी थी. आसपास तलाश करने के बाद भी जब बाइक नहीं मिली तो रवि ने कोहेफिजा थाने जाकर चोरी का मामला दर्ज करवाया. इसी प्रकार साजिदा नगर करबला रोड कोहेफिजा निवासी मोहम्मद काशिफ प्रायवेट काम करते हैं. गुरुवार की रात करीब साढ़े दस बजे उन्होंने अपनी बाइक घर के सामने खड़ी की और अंदर चले गए. अगले दिन सुबह करीब छह बजे देखथा तो बाइक चोरी हो चुकी थी.

अस्पताल के सामने खड़ी बाइक चोरी तलैया में रहने वाले महेंद्र राठौर एनएचडीसी गेस्ट हाउस श्यामला हिल्स में नौकरी करते हैं. उनके बेटे का एलबीएस अस्पताल में इलाज चल रहा है. गुरुवार की शाम करीब सात बजे उन्होंने अपनी बाइक यूनिक अस्पताल के सामने शाजहांनाबाद में लॉक करके खड़ी की और अस्पताल के अंदर चले गए. शुक्रवार सुबह करीब छह बजे देखा तो बाइक चोरी हो चुकी थी. इसी प्रकार ईदगाह हिल्ल शाहजहांनाबाद में रहने वाले अक्षय असाटी (21) जीएमसी हमीदिया से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने गुरुवार की रात अपनी बाइक किराए के मकान के सामने खड़ी की और अंदर चले गए. शुक्रवार सुबह देखा तो उनकी पल्सर बाइक चोरी हो चुकी थी.

इधर अशोका गार्डन थानांतर्गत अस्सी फीट रोड स्थित ढाबे के सामने से अमित कुमार, कमला नगर स्थित माता मंदिर चौराहा दुकान के सामने से शियाशरण पटेल, प्रताप नगर अवधपुरी से हिमांशू सेन और डीबी मॉल के सामने एमपी नगर से आमिर खान के बाइक चोरी चली गई. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Next Post

बालिका के साथ गांव के युवक ने की अश्लील हरकत 

Sat Dec 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 7 दिसंबर. ईंटखेड़ी इलाके में रहने वाली 9 साल की एक बालिका के साथ गांव के ही व्यक्ति ने अश्लील हरकत कर दी. आरोपी उसे जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन […]

You May Like