भोपाल, 7 दिसंबर. ईंटखेड़ी इलाके में रहने वाली 9 साल की एक बालिका के साथ गांव के ही व्यक्ति ने अश्लील हरकत कर दी. आरोपी उसे जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लोगों की नजर पड़ी तो वह मौके से भाग निकला. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार इलाके में रहने वाली 9 साल की बालिका स्कूली छात्रआ है. पिछले महीने 26 नवंबर की सुबह करीब आठ बजे वह स्कूल गई थी. लेट होने के कारण स्कूल का गेट बंद हो गया था, जिसके कारण वह वापस घर लौटने लगी. इसी दौरान गांव का हबीब नामक युवक मिला. उसने बालिका को घर छोडऩे का बोलते हुए अपने साथ चलने की बात कही. बालिका ने जब उसके साथ जाने से इंकार किया तो उसने बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ लिया और जबरन अचारपुरा की तरफ लेकर जाने लगा. इसी दौरान किसी परिचित की नजर पड़ी तो उसने शोर मचाया और बच्ची के परिजनों को सूचना दी. इस पर हबीब बच्ची को छोड़कर मौके से भाग निकला. घटना के समय इज्तिमा लगने वाला था, इसलिए परिजनों ने शिकायत नहीं की थी. समय मिलने पर शुक्रवार को वह बच्ची को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी हबीब के खिलाफ छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया.
Next Post
चायनीज धागे के विक्रय-भंडारण पर रोक
Sat Dec 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुलिस आयुक्त ने जारी किए आदेश भोपाल, 7 दिसंबर. पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने भोपाल शहर में चायनीज धागे के पतंगबाजी में उपयोग, विक्रय और भंडारण पर रोक लगा दी है. इसको लेकर आदेश जारी किए गए […]

You May Like
-
7 months ago
पंचायत सचिव रिश्वत लेते पकड़ाया