यमराज के घर चोरी ..घटना सीसीटीवी में हुई कैद

ग्वालियर: फूलबाग स्थित पुलिस चौकी के सामने प्राचीन श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर से अज्ञात चोरों ने नकदी लैपटॉप मोबाइल और म्यूजिक सिस्टम चुरा लिया। इसी मंदिर को यमराज का मंदिर कहा जाता है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। खास बात यह है कि कमरे में एक वृद्धा भी सोई हुई थी ।वृद्धा को कुछ आहट भी हुई लेकिन चोर ने सतर्कता से अपनी कारगुजारी को अंजाम दिया और अपने साथी के साथ मौके से भाग निकला।

मंदिर में घुसने के लिए चोरों ने चैनल गेट को लोहे के किसी औजार से तोड़ा और फिर दो चोर मंदिर के अंदर आ धमके। वहां मंदिर में लगे म्यूजिक सिस्टम लैपटॉप मोबाइल और दान पेटी की नकदी को समेट कर बदमाश फरार हो गए। खास बात ये है कि खटपट की आवाज सुनकर मंदिर के हाल में सो रही वृद्धा को कुछ आभास भी हुआ। लेकिन जब उसने अंधेरे में आवाज लगाई तो बदमाश कुछ समय के लिए शांत हो गये। बाद में वृद्धा की आंख लगने पर चोरों ने फिर से अपने साथी के साथ मंदिर से सामान चुरा लिया।
सामने पुलिस चौकी फिर भी हो गई चोरी
खास बात यह है कि सामने ही फूलबाग पुलिस चौकी है जहां 24 घंटे पुलिस का अमला तैनात रहता है। बावजूद इसके चोर अपनी कारगुजारी को अंजाम देकर फरार होने में सफल हो गए। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सीसीटीवी पुलिस के हाथ लगे हैं जिसमें दोनों बदमाशों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं।सीसीटीवी के आधार पर पुलिस अब आसपास के इलाकों में आपराधिक वारदातों से वास्ता रखने वाले लोगों से संपर्क कर रही है और उन्हें इन बदमाशों के चेहरे दिखाकर उनकी पहचान की कोशिश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Next Post

विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के गृह ग्राम के बूथ पर झड़प

Wed Nov 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्योपुर: भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के गृह गांव सुनवई में सुरक्षा कर्मियों और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। पोलिंग बूथ पर कुछ युवक घुसकर जबरन वोट डालने का प्रयास कर रहे थे। इन्हें रोकने का प्रयास […]

You May Like