कारोबारी के कर्मचारियों से 20 लाख की लूट 

पुलिस ने दर्ज किया एक्सीडेंट और मारपीट का केस

भोपाल, 12 नवंबर. श्यामला हिल्स थानांतर्गत पालीटेक्निक चौराहे के पास जीरा कारोबारी के दो कर्मचारियों के साथ बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने टक्कर मारने के बाद मारपीट कर दी और डिग्गी में रखे 20 लाख रुपये लेकर भाग निकले. हालांकि पुलिस ने इस मामले में एक्सीडेंट और मारपीट का केस दर्ज किया है. रुपये लूटे गए अथवा नहीं, इसको लेकर तस्दीक की जा रही है. जानकारी के अनुसार राज सिंग पुत्र दिलीप सिंग (23) मेहसाणा गुजरात का रहने वाला है. फिलहाल वह अमलतास कालोनी फेस-3 चूनाभट्टी में रहता है. राज सिंग अपने दोस्त सुनील के साथ जतिन नामक एक जीरा कारोबारी के पास काम करता है. रविवार को दोनों कर्मचारी जुमेराती बाजार से स्कूटर से चूनाभट्टी स्थित घर लौट रहे थे. शाम करीब पौने सात बजे वह पालीटेक्निक चौराहे से रोशनपुरा की तरफ जा रहे थे, तभी रास्ते में उनके मालिक का कुछ सामान लाने के लिए फोन आया. स्कूटर चला रहा राज सिंग फोन पर बातचीत करते हुए चलने लगा. उस वक्त उसके आसपास दो-तीन मोटर सायकिलें और चल रही थी. बाणगंगा नाले के पास पीछे से आ रहे एक बाइक चालक ने उसकी स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे वह वह गिर पड़ा. राज ने उसे ठीक से गाड़ी चलाने की समझाईश दी तो बाइक सवार गाली-गलौज करते हुए पाइप निकाल कर साथी सुनील को मार दिया. तब उसके अन्य साथी भी पहुंच गए और राज के साथ भी मारपीट करने लगे. पिटाई से बचने के लिए दोनों स्कूटर छोड़कर बाणगंगा चौराहे की तरफ भागे और वहां मौजूद पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट इधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची श्यामला हिल्स पुलिस ने राज सिंग की रिपोर्ट पर अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ एक्सीडेंट और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया. घटना के समय हड़बड़ी में दोनों ने आरोपियों की बाइक का नंबर नहीं देखा था. बताया जाता है कि घटना के बाद जब राज और सुनील ने स्कूटर की डिग्गी की चैक की तो अंदर रखा नोटों से भरा बैग गायब था. बैग में करीब 20 लाख रुपये रखे हुए थे. हालांकि पुलिस का कहना है कि फरियादी ने घटना के समय नोटों से भरा बैग गायब होने जैसी कोई बात नहीं बताई थी. मामले की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि उनके नोट थे अथवा नहीं.

Next Post

इरान और लेबनान के संसद अध्यक्ष ने लेबनान की स्थिति पर चर्चा की

Tue Nov 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email तेहरान, 12 नवंबर (वार्ता) ईरानी संसद के स्पीकर मोहम्मद बाकर कलीबाफ और उनके लेबनानी समकक्ष नबीह बेरी ने लेबनान के नवीनतम घटनाक्रम पर टेलीफोन पर चर्चा की है। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना’ ने मंगलवार को […]

You May Like