बागेश्वर धाम गढ़ा के बाबा पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करेंगे पदयात्रा: 8 दिन में 160 किलोमीटर, विश्राम और मेलमिलाप के लिए होंगे 8 स्थान

ग्वालियर: बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 160 किलोमीटर की एक भव्य पदयात्रा शुरू करेंगे, जो बागेश्वर धाम से आरंभ होकर ओरछा धाम में 29 नवंबर को संपन्न होगी। इस यात्रा में वो हर वक्त मौजूद रहेंगे। उनकी यह यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होकर ओरछा धाम पहुंचेगी। इस दौरान कई स्थानों पर भव्य भजन संध्या जैसे कार्यक्रम होंगे, जिसमें सैकड़ों भक्त शामिल होंगे। आठ दिन तक चलने वाली इस यात्रा का समापन 29 नवंबर को ओरछा में होगा। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा लेकर जोरो शोरों से तैयारियां की जा रही हैं। यह पदयात्रा सनातन के जागरण और हिंदुओं को आवाज उठाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है। इस यात्रा के दौरान कई नये अनुभव देखने को मिलेंगे। यहां सर्व धर्म संभाव वाली बात भी दोहराई जा सकती है।
बगेश्वरधाम से चलकर ओरछा तक यात्रा
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुताबिक यह यात्रा बगेश्वरधाम से चलकर ओरछा तक 160 किलोमीटर की है। जो 21 नवंबर 2024 से बागेश्वर धाम से शुरू होकर 29 नवम्बर को रामराजा सरकार की नगरी ओरछा धाम पहुंचेगी। भव्य पदयात्रा के ओरछा प्रस्थान के दौरान कई जगहों (चिन्हित स्थानों) पर रात्रि विश्राम और बहन कार्यक्रम हो होंगे।
सफर में भव्य भजन संध्या जैसे कार्यक्रम
कई स्थानों पर रुककर भव्य भजन संध्या जैसे कार्यक्रम होंगे जहां इन कार्यक्रमों में वह उपस्थित रहेंगे और हिस्सा लेंगे। 21 नवम्बर से लगातार आठ दिन चलने के बाद 29 नवंबर 2024 को इस यात्रा का समापन होगा।
न जगहों पर रुकेंगे होगा रात्रि विश्राम
पहले दिन यह यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होगी। इसके बाद फोर लोन रोड से होते हुए पैदल चलकर बागेश्वर बाबा पहला स्टॉप कदारी गांव में लेंगे।दूसरे दिन 17 से 18 किमी चलकर यात्रा छतरपुर जिले के पेप्टेक टाउन पहुंचेगी। इसके बाद 23 तारीख को यह यात्रा नौगांव में विराम लेगी। चौथे दिन यहां से शुरू होकर देवरी डेम नामक स्थान पर विराम लेगी। इसके बाद पांचवें दिन यात्रा मऊरानीपुर पर विश्राम लेगी। छठवें दिन यात्रा निवाड़ी में विश्राम लेगी। इसके बाद अंतिम में यादव ढाबा होते हुए ओरछा धाम में यात्रा का समापन होगा।
राम राजा सरकार के दर्शन करेंगे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
यात्रा के अंतिम दिन ओरछा पहुंचने के बाद यहां भव्य भजन संध्या का आयोजन और अन्य कार्यक्रम होंगे। फिर बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देश भर में प्रसिद्ध ओरछा धीश भगवान राम राजा सरकार के दर्शन करेंगें। जहां राम राजा सरकार के दर्शन लाभ के बाद अपने विशाल भक्तों के साथ वापिस वाहन द्वारा बागेश्वर धाम को वापस होंगे।

Next Post

विजयपुर में मतदान से पहले फायरिंग को लेकर कमलनाथ ने भाजपा पर बोला हमला

Tue Nov 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्योपुर:जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग से एक दिन पहले फायरिंग की घटना को लेकर पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर […]

You May Like