झाबुआ। राणापुर पुलिस ने गत माह हुई डकैती की घटना में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने मे ंसफलता प्राप्त की है। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 20 जून की रात्री करीबन 3 बजे फरियादी नानकिया पिता पारु बबेरिया 35 साल निवासी तड़वी फलिया राणापुर के घर के बाहर 5-6 बदमाश फरियादी के घर की खिडकी व दरवाजा तोडकर अंदर धुसने की कोशिश कर रहे थे, जिनके हाथो मे बंदुक, लाठी, राड जेैसे हथियार थे, आवाज सुनकर फरियादी चिल्लाया कोैन हो तो फरियादी के उपर तीन फायर किये, जवाब में फरियादी द्वारा बदमाशो पर आपनी लायसेंसी बदुक से फायर किया। फरियादी के चिल्लाने पर फलिये के लोग व पुलिस गश्ती दल आ गया और सब ने मिलकर बाहर देखा तो एक व्यक्ति करीबन 30-35 साल का मरा पडा था, फरियादी की सूचना पर थाना राणापुर पर अपराध आर्म्स एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा घटना स्थल तडवी फलिया राणापुर पहंुचकर बारिकी से निरीक्षण किया एवं आरोपियो की त्वरित गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये, जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर शंकरसिंह रघुवंशी को अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर आरोपियो की धरपकड करने हेतु निर्देशित किया गया, जिसमें पूर्व मंें दो आरोपियो को हिरासत में लेकर जेल दाखिल किया गया। 11 जुलाई को मुखबीर की सूचना पर दो आरोपी जीतमल पिता नंदीश डावर 29 साल निवासी भुरछैवडी थाना बोरी जिला अलीराजपुर का एवं एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया। उक्त आरोपियो पर 2-2 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी, आरोपियो द्वारा राणापुर कस्बे में पत्थरबाजी एवं चोरी की वारदात की गई थी, आरोपियो को झाबुआ न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राणापुर रघुवंशी सहित नीलिमा शर्मा, हिमांशु चौहान, कमलेश हाडा, सुरेश, मालसिहं, गरासिहं, राजेन्द्र एवं मलखानसिहं का सराहनीय योगदान प्राप्त हुआ।
11 झाबुआ-1- पुलिस गिरफ्त में आरोंपी