लापता युवती का शव कुएं से बरामद

शिवपुरी, 10 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में दो दिन से लापता एक युवती का शव कुएं से बरामद हुआ है।

देहात थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुरानी शिवपुरी इलाके में आज सुबह एक कुएं से लगभग दो दिन से लापता एक युवती का शव बरामद हुआ है। युवती की पहचान रानी धानुक (23) के रूप में हुई है। शव को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि कुएं पर आज सुबह कुछ महिलाएं जब पानी भरने गई तब उन्होंने देखा कि उसमें एक युवती का शव तैर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसको कुएं से निकलवाया।

युवती के परिजन का आरोप है कि उसे एक दूसरे समुदाय का युवक पिछले काफी दिनों से परेशान कर रहा था। रविवार शाम से अचानक युवती लापता हो गई थी। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Next Post

लोकसभा चुनाव नए भारत के निर्माण का मिशन: मोदी

Wed Apr 10 , 2024
लोकसभा चुनाव नए भारत के निर्माण का मिशन: मोदी बालाघाट, 10 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के मौजूदा आम चुनाव को अहम और नए भारत के निर्माण का मिशन बताते हुए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर हमले किए और कहा कि इस दल पर एक ही परिवार […]

You May Like