महुआ गांव के कबाड़ एवं 4 किराना दुकानों में पुलिस की दबिश

भारी मात्रा में कबाड़ के साथ-साथ किराना दुकानों से देशी-विदेशी शराब बरामद

सिंगरौली : निवास पुलिस चौकी क्षेत्र के महुआ गांव के दो कबाड़ दुकानों एवं कोतवाली क्षेत्र के 4 किराना दुकानों में पुलिस टीम ने दबिश देते हुये कार्रवाई की है। कबाड़ियों के यहां भारी मात्रा में बेश कीमती पार्ट्स एवं किराना दुकान से देशी-विदेशी शराब जप्त हुआ है।जिले के निवास चौकी क्षेत्र में कबाड़ी कारोबारियों पर पुलिस कप्तान ने बड़ी कार्यवाही करवाई है। एसपी निवेदिता गुप्ता को लगातार सूचना मिल रही थी महुआ गांव में कबाड़ की दुकाने खुली हुई हैं।

जिसमें उनके द्वारा कंपनी से चोरी सामान को खपाया जा रहा है। उक्त कबाड़ियों के द्वारा ही चोरों को अपने पास सह दी जा रही है। कबाड़ दुकानों में कीमती पार्ट्स खपा दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा चोरी का माल बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार जप्त सामग्री में जेपी कंपनी निगरी का पाईप ज्वाइंटर, अर्थिंग प्लेटए लोहे का वाल्व एल एंड टी कंपनी का सामान टावर स्पाइडलए बेस जैक, युनिवर्सल जैक एवं अन्य स्कै्रप शामिल हैं।

एसपी अपनी विशेष कार्रवाईयों के लिए इन दिनों चर्चाओं में है। उनकी इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों के साथ-साथ पुलिस को भी चिंता में डाल दिया है। वही इसके अतिरिक्त थाना बैढ़न अंतर्गत किराना की दुकानो में अवैध रुप से शराब की बिक्री की सूचना पर बलियरी अंतर्गत स्थित 3 किराना दुकानों एवं हिर्रवाह स्थित एक दुकान पर कार्यवाही कराई गई है। लगातार कार्यवाही से कारोबारियों के अवैध धंधो पर पानी फिरता नजर आ रहा है। इधर एसपी निवेदिता गुप्ता का कहना है कि अवैध रुप से कारोबार करने वाले के विरूद्ध ऐसी कार्यवाहियॉ लगातार देखने को मिलेंगी।

Next Post

किआ 2.0 एसयूवी हो सयरोस नाम से लाँच

Tue Nov 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) यात्री वहान बनाने वाली कंपनी किआ इंडिया ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित किआ 2.0 एसयूवी का नाम घोषित किया। इसका नाम किआ सयरोस रखा गया है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि एक […]

You May Like