प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: जबलपुर को मिली बड़ी सफलता

लक्ष्‍य से अधिक युवाओं ने कराया पंजीयन

930 के विरूद्ध 1 हजार 020 युवाओं का हुआ पंजीयन.

कलेक्‍टर के निर्देश पर अंतिम दिन लगाए गए थे आठ महाविद्यालयों में शिविर.

आखिरी दिन हुये 532 पंजीयन

जबलपुर: युवाओं को उद्योगों की वर्तमान की जरूरत के मुताबिक विभिन्‍न व्‍यवसायों में प्रशिक्षित करने तथा उन्‍हें रोजगार के नए अवसर उपलब्‍ध कराने शुरू की गई प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत जिला प्रशासन के विशेष प्रयासों के फलस्‍वरूप जबलपुर जिले में लक्ष्‍य से अधिक युवाओं द्वारा पंजीयन कराया गया है। कल शनिवार तक इस योजना के तहत युवाओं के पंजीयन के मामले में जबलपुर जहां पीछे चल रहा था, वहीं आज रविवार 10 नवम्‍बर को आखिरी दिन लक्ष्‍य से 90 अधिक युवाओं का पंजीयन करावाकर इस जिले ने बड़ी सफलता प्राप्‍त की है।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में जबलपुर को 930 युवाओं के पंजीयन का लक्ष्‍य दिया गया था। इसके विरूद्ध आज आखिरी दिन तक कुल 1 हजार 020 युवाओं द्वारा पंजीयन कराया जा चुका है। योजना का जिले के ज्‍यादा से ज्‍यादा युवा लाभ ले सकें इसके लिए पंजीयन कराने के आखिरी दिन रविवार को कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना के निर्देशानुसार शहर के आठ महाविद्यालयों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया था।

ये शिविर शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, संभागीय आईटीआई, कला निकेतन पोलिटेक्निक महाविद्यालय, नचिकेता कॉलेज, श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज, ज्ञानगंगा कॉलेज, माता गुजरी कॉलेज एवं ग्लोबल कॉलेज में ऑनलाइन पंजीयन कराने के लिये शिविर में लगाए गए थे। इसके फलस्‍वरूप अंतिम दिन कुल 532 युवाओं द्वारा इस योजना के तहत इंटर्नशिप के लिए अपना पंजीयन कराया गया। इसके एक दिन पहले तक जिले में इस योजना के तहत 488 युवाओं द्वारा ही पंजीयन कराया गया था।प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1.25 लाख युवाओं को देश की शीर्ष 500 कंपनियों में इन्टर्नशिप प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के तहत एक साल की इन्टर्नशिप अवधि में प्रतिमाह 5 हजार रूपये का स्टॉयपंड दिया जायेगा और प्रशिक्षण पूर्ण करने पर 6 हजार रूपये एकमुश्त दिये जायेगें।

Next Post

ऐशबाग में करंट लगने से युवक की मौत

Mon Nov 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल:ऐशबाग इलाके में रविवार को काम के दौरान एक युवक को हाईटेंशन लाइन से करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार नियामत अली […]

You May Like