बाजारों में बड़े वाहनों का प्रवेश कब होगा बंद

त्योहारों में भीड़ के बीच बड़े वाहन बढ़ा रहे ट्रैफिक दवाब

जबलपुर: आगामी मुख्य त्योहार होली एवं ईद को लेकर बाजारों में लोगों की भी धीरे-धीरे लगने लगी है। जिसमे लोग खरीदारी करने के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं,इसके अलावा बाजार में भी दुकानदार त्योहारों को लेकर अपनी दुकानें सजा रहे हैं। जिसको लेकर रोजाना बाजार के अंदर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। लेकिन इस भीड़ में वैसे ही लोगों को आने-जाने समस्या होती है, वहीं दूसरी तरफ चार पहिया और तीन पहिया वाहन बाजार में घुस जाते हैं। जिसके कारण यहां का ट्रैफिक दबाव और भी अधिक बढ़ जाता है। जिससे घंटों तक ट्रैफिक जाम की स्थिति भी निर्मित हो जाती है। जिस पर यातायात विभाग द्वारा सख्ती से कार्यवाही नहीं हो रही है।
एक छोर पर ही बना है वन-वे
बंजारों के अंदर ट्रैफिक दबाव न बड़े उसके लिए शहर के एक छोर सुपरमार्केट पर ही वन- वे बनाया गया है। जहां से बड़े वाहन और चार पहिया वाहन प्रवेश नहीं कर सकते हैं, लेकिन उसके अलावा कई जगहों से बड़े वाहन बाजार के अंदर प्रवेश कर जाते हैं और ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो जाती है। इसमें खास तौर पर बल्देवबाग से निवाडग़ंज होते हुए चार पहिया वाहन बाजार के अंदर आ जाते हैं, उसके अलावा दमोहनाका, मिलौनीगंज, सराफा होते हुए चार पहिया वाहन शहर के अंदर आ जाते हैं। जिससे बाजारों में रोजाना जाम लगता है और आने- जाने वालों को समस्या होती है।
इनका कहना है
अभी मैं छुट्टी पर हूं, शहर आने के बाद बाजारों के अंदर आने वाले बड़े वाहनों के वन-वे की प्लानिंग के साथ यातायात व्यवस्था को सुगम बनाएंगे।
संगीता डमोर, थाना प्रभारी यातायात मालवीय चौक

Next Post

नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने संबंधी नियम कटघरे में

Thu Mar 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 2 अप्रैल को जबलपुर:मप्र हाईकोर्ट में नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने संबंधी राज्य शासन द्वारा बनाए गए नए नियमों को कटघरे में रखा गया है। जस्टिस संजय द्विवेदी व जस्टिस एके पालीवाल की […]

You May Like

मनोरंजन