जापान में भारी बारिश के कारण हाई अलर्ट जारी

टोक्यो, 10 नवंबर (वार्ता) जापान की मौसम एजेंसी ने रविवार को दक्षिणी प्रांत में हो रही तेज बारिश को लेकर ओकिनावा निवासियों से भूस्खलन और अन्य आपदाओं के लिए हाई अलर्ट पर रहने का आग्रह किया।

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने कहा कि नम हवा बहने के कारण रविवार को ओकिनावा में वायुमंडलीय स्थितियां बहुत अस्थिर हैं, उत्तरी हिस्से में बारिश के बादल विकसित हो रहे हैं।

आंकड़ों से पता चला है कि ओकिनावा के कुछ हिस्सों में स्थानीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे लगभग 110 मिमी बारिश होने का अनुमान है, जिसमें नागो शहर के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों के पास के इलाके भी शामिल हैं।

जेएमए के अनुसार, रविवार शाम तक ओकिनावा प्रान्त में गरज के साथ स्थानीय बारिश का अनुमान है, जबकि कागोशिमा प्रान्त में अमामी क्षेत्र भी भारी बारिश की चपेट में आ सकता है।

शनिवार को ओकिनावा और अमामी पर भारी बारिश वाले बादलों के बनने के बाद कुछ क्षेत्रों में जमीन संतृप्त रह सकती है, जिससे रिकॉर्ड बारिश होगी और भूस्खलन और बाढ़ आएगी।

मौसम अधिकारियों ने भूस्खलन, निचले इलाकों में बाढ़ के प्रति सावधानी बरतने का आग्रह किया है।

Next Post

पाकिस्तान के मुल्तान, लाहौर में एक्यूआई पहुंचा 1,900 के पार

Sun Nov 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इस्लामाबाद, 10 नवंबर (वार्ता) पाकिस्तान में नयी ऊंचाइयों को छूते वायु प्रदूषण के कारण लोगों का जीना दुश्वार रहा है और यहां के पंजाब प्रांत के मुल्तान और लाहौर जैसे शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में […]

You May Like