समाज को बांटने में लगे हैं भाजपा-आरएसएस : खरगे

नयी दिल्ली, 09 नवंबर (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) समाज को बांट रहे हैं और वह जाति व्यवस्था को खत्म नहीं करना चाहते हैं।

श्री खरगे ट्वीट किया “कल आप लोगों ने मोदीजी का नासिक का भाषण सुना होगा। उन्होंने हम पर एससी, एसटी और ओबीसी को बाँटने का आरोप लगाया। ओबीसी कार्ड खेला, कांग्रेस को गाली दी और भी कई झूठे आरोप लगाए।”

उन्होंने कहा “जिस समाज को मनु ने चार वर्णों में बांटा था, भाजपा और संघ वाले भी हमेशा से उसी अवधारणा को आगे बढ़ा रहे है। वो संविधान की जगह मनुस्मृति का राज चाहते है। भाजपा-आरएसएस ने चार वर्ण की व्यवस्था में पांचवा वर्ण-अति शूद्र जोड़ दिया है। ये तो बाबा साहेब के संविधान की शक्ति है कि लोगों को उनके अधिकार मिले और उनकी रक्षा हुई।”

श्री खरगे ने कहा “समाज को बांटने वाले लोग तो भाजपा आरएसएस के ही लोग है, जो आज नारा देते है कि बटेंगे तो कटेंगे। बाँटने वाले भी यही लोग, काटने वाले भी यही लोग। मेरा कहना है कि अगर भाजपा की बातों में फँसेंगे तो खिसकेंगे।”

 

Next Post

एडीजी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक, लंबित शिकायतों के निराकरण के दिए निर्देश 

Sat Nov 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खरगोन। अति. पुलिस महानिदेशक डीसी सागर एक दिवसीय प्रवास पर शहर पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस कंट्रोल रुम में अधिकारियों की बैठक लेकर गुड गवर्नेंस के सबसे महत्वपूर्ण आयाम जन शिकायतों का निराकरण को प्राथमिकता देने के निर्देश […]

You May Like

मनोरंजन