जियुक्वान, 09 नवम्बर (वार्ता) चीन ने शनिवार को उत्तर-पश्चिमी चीन के जिउक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से नयी श्रृंखला के दूरसंचार उपग्रहों को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेजा। दूरसंचार उपग्रहों का उपयोग मौसम पूर्वानुमान, भूमि सर्वेक्षण, और संचार नेटवर्क्स में सुधार समेत विभिन्न क्षेत्रों में किया जा सकता है।
चीन ने पीआईईसैट-2 के चार उपग्रहों को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शनिवार सुबह 11:39 बजे लॉन्ग मार्च-2सी वाहक रॉकेट के माध्यम से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया। इसके माध्यम से, वे मुख्य रूप से वाणिज्यिक रिमोट-सेंसिंग डेटा सेवाएं प्रदान करेंगे। यह प्रक्षेपण लॉन्ग मार्च वाहक रॉकेट श्रृंखला का 544वां उड़ान मिशन है।
इस उपलब्धि से देश की अंतरिक्ष क्षमताओं में वृद्धि होगी और इसके वैज्ञानिक अनुसंधान में भी मदद मिलेगी।