आयोग ने लिया संज्ञान, एसपी से मांगा प्रतिवेदन
जबलपुर: जिले के पनागर तहसील के ग्राम पटरा उमरिया में गत दिनों एक युवक पर तीन लोगों द्वारा चाकुओं से हमला करने से उसकी मौत होने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार घायल युवक को जब उसके परिजन पुलिस थाने ले गये तो पुलिस कर्मियों द्वारा उसे दो घंटे तक उसकी सुध नहीं ली। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गये, जिसके बाद युवक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी।
मप्र मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की मुख्यपीठ भोपाल में प्रकरण की सुनवाई करते हुए, अध्यक्ष मनोहर ममतानी तथा सदस्य राजीव कुमार टंडन की युगलपीठ ने मानव अधिकारों के हनन का मामला पाते हुए, जबलपुर के पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कराकर, संबंधित थाने के सीसीटीवी फुटेज से भी जांच के आधार पर पीडि़त थाने पर पहुंचने और थाने से पीडि़त को अस्पताल भेजने /रिपोर्ट लिखने में विलम्ब के संबंध में स्पष्ट जानकारी एवं की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।