भाजपा ने छठ पूजा रोककर व्रतियों पर दर्ज करवाई प्राथमिकी : सोमनाथ भारती

नयी दिल्ली, 07 नवंबर(वार्ता) आम आदमी पार्टी ने कहा कि भाजपा ने डीडीए और दिल्ली पुलिस का दुरुपयोग करते हुए हौजखास में छठ पूजा रोककर छठ व्रतियों पर प्राथमिकी दर्ज करवा दी है।
आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार आने से पहले 60 जगहों पर छठ का महापर्व मनाया जाता था। अरविंद केजरीवाल की सरकार आने के बाद दिल्ली में हजार से ज्यादा जगहों पर सरकार के सहयोग से छठ घाटों का आयोजन होता है। हमारी मालवीय नगर विधानसभा में 10 जगहों पर छठ का महापर्व बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
श्री भारती ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली में जगह-जगह छठ, पूर्वांचल और छठ व्रतियों के विरोध में कई सारे कारनामे किए हैं। ग्रेटर कैलाश विधानसभा में सौरभ भारद्वाज के यहां इन्होंने छठ का महापर्व रोकने की कोशिश की। मालवीय नगर विधानसभा के हौज खास गाँव में दशकों से छठ मनाई जाती है। यहां जिस जगह पर छठ मनाई जाती है, वह डीएम के ऑर्डर में लिखी हुई है। हर साल की इस बार भी दिल्ली सरकार की जेसीबी और डीएम ऑफिस का अधिकारी वहां छठ घाट बनाने के लिए पहुंचा लेकिन जैसे ही घाट बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई, वैसे ही भाजपा ने डीडीए और दिल्ली पुलिस का दुरुपयोग किया और वहां पहुंचकर महिलाओं, छठ व्रतियों और पूर्वांचलियों के साथ अभद्रता की। वहां जो कुछ भी हुआ, उससे भाजपा के मन में छठ व्रतियों और पूर्वांचलियों के प्रति नफरत का पर्दाफाश हो गया।

Next Post

टाटा पावर और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने सौर और पवन ऊर्जा के लिए साझेदारी की

Thu Nov 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 07 नवंबर (वार्ता) देश की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनियों में से एक टाटा पावर ने विमानन क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) […]

You May Like