बाघ को करंट लगाकर शिकार करने वाले आरोपियों की जमानत खारिज

जबलपुर/, 07 नवंबर (वार्ता) स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (एसटीएसएफ) जबलपुर इकाई द्वारा बालाघाट जिले के 2 आरोपी मुन्नालाल धुर्वे एवं तेजराम उइके को वन्य-प्राणी बाघ के अवयवों के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से बाघ के 3 नग दाँत बरामद कर वन अपराध प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की गयी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार कर बाघ को करंट लगाकर मारना बताया। उनके द्वारा बताये गये स्थल पर स्थानीय अमले के साथ मौका शिनाख्त में एक गड्ढे से खोदकर बाघ के शरीर की लगभग 98 नग छोटी-बड़ी सभी हड्डिया एवं नाखून को निकाल कर विधिवत जप्त कर विभिन्न फॉरेंसिक लैब भेजा गया।
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी मुन्ना धुर्वे एवं तेजराम उइके द्वारा मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी जबलपुर में जमानत याचिका लगायी गयी। प्रकरण की गंभीरता तथा स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स द्वारा की गयी सटीक विवेचना के आधार पर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी जबलपुर द्वारा कल आरोपियों की जमानत खारिज कर दी गयी। प्रकरण में विवेचना जारी है।

Next Post

संभागायुक्त की अध्यक्षता में हुई वन विभाग की स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक

Thu Nov 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पन्ना, 07 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पर्यटन गांव मड़ला स्थित कर्णावती सभागार में वन विभाग की स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक सागर संभागायुक्त डॉ वीरेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आज आयोजित हुयी। आधिकारिक […]

You May Like