महिला के साथ युवक ने की अश्लील हरकत

भोपाल: कोलार इलाके में रहने वाली एक महिला के साथ युवक ने अश्लील हरकत कर दी. घटना के बाद उसने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके चलते महिला करीब दो सप्ताह तक चुप रही. बाद में उसने पति के साथ थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 22 वर्षीय महिला गृहणी है. पिछले महीने ग्यारह अक्टूबर को उसके पति के कुछ दोस्त भोपाल आए थे, जिनके साथ महिला एक सप्ताह के लिए घूमने बाहर गई थी.

17 अक्टूबर को वह भोपाल लौटी तो पति दोस्तों के साथ काम से गांव चला गया. इधर घूमने जाने वाला गजेंद्र नामक युवक भोपाल में ही कहीं ठहरा हुआ था. अगले दिन शाम के समय वह महिला के घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया. महिला ने जैसे ही दरवाजा खोला वैसे ही गजेंद्र ने महिला के साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी. पीडि़ता ने विरोध करते हुए शोर मचाया तो आरोपी धमकाते हुए भाग निकला. पति के वापस लौटने पर महिला ने घटना की जानकारी दी और मंगलवार को थाने जाकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

Next Post

राजेन्द्र गट्टानी को कादम्बरी सम्मान

Thu Nov 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like