इंदौर:भंवरकुंआ थाना क्षेत्र में एक कोचिंग क्लास के इंजीनियर को करंट लग गया. करंट लगने के बाद अन्य कर्मचारी उसे नजदीक के अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे एमवाय रैफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज जांच शुरु की.भंवरकुंआ थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि घटना थाना क्षेत्र में संचालित होने वाली एक कोचिंग क्लासेस में हुई है.
निजी कोचिंग में बतौर इंजीनियर काम करने वाले अभिषेक भार्गव नामक एक युवक की करंट लगने से मौत का मामला आया है. मामले में अभिषेक के परिजनों का आरोप है कि कोचिंग संस्थान के द्वारा उचित संसाधन नहीं दिए गए थे, जिसके कारण काम करने के दौरान करंट लगने से उसकी मौत हुई है. वहीं कोचिंग क्लासेस के अन्य कर्मचारी का कहना है कि कंपनी द्वारा सभी सेफ्टी किट अभिषेक को प्रदान की गई थी और उन्हीं के साथ वह काम कर रहा था.