पहले चरण में 200 करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट करेगी एमडीएच कम्पनी
उज्जैन। असली मसाले सच-सच एमडीएच इस विज्ञापन के नाम से मशहूर हुई एमडीएच कंपनी के देश भर में कई प्लांट है। अब धार्मिक नगरी उज्जैन में भी एमडीएच कंपनी का प्लांट प्रारंभ होगा। इसके लिए बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भूमि पूजन किया।
नवभारत से चर्चा में एमडीएच कंपनी के मार्केटिंग ऑफिसर सुशील मनसौत्रा ने बताया कि यह एमडीएच 100 वर्ष पुरानी मसाला निर्माता कंपनी है। बुधवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव देश की दूसरी सबसे बड़ी मसाला कंपनी के नए प्लांट का वर्चुअल भूमिपूजन किया। यह कार्यक्रम शहर के इंदौर रोड स्थित रुद्राक्ष होटल में आयोजित किया गया।
विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने अतिथि के तौर पर उद्बोधन देते हुए कहा कि एमडीएच कंपनी के आने से उज्जैन को एक बड़ा अवसर मिला है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव कृष्ण की भूमिका में है। वर्चुअल भूमिपूजन के दौरान विधायक जैन ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समक्ष कहा कि आपको बहुत-बहुत आभार है कि एमडीएच जैसी बड़ी फर्म को आप उज्जैन लेकर आए। इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी सुशील मानस्रोत्रा, राजेश राठौर, बाल योगी उमेश नाथ, निगम सभापति कलावती यादव, विधायक अनिल जैन, विवेक जोशी, संजय अग्रवाल और विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
महाशय का सपना पूरा
शैलेंद्र व्यास ने कहा कि महाशय धर्मपाल गुलाटी वर्ष 2004 के सिंहस्थ में उज्जैन आए थे, और यहां पर आर्य समाज के कार्यक्रम में पहुंचे थे। तब उन्होंने महाकाल से प्रार्थना की थी कि उज्जैन में भी मेरा एमडीएच का प्लांट लगे। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने एमडीएच कंपनी को यह अवसर दिया और महाशय का सपना आज पूरा हुआ है। एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौर ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रीवा से वर्चुअल माध्यम से विक्रम उद्योगपुरी, उज्जैन में इस प्लांट का भूमि पूजन किया।
उज्जैन मायूस था अब महकने लगा
नवभारत से चर्चा में राज्यसभा सांसद और संत बाल योगी उमेश नाथ महाराज ने कहा कि उज्जैन मायूस था। बेरोजगार था और यहां पर कोई काम नहीं था तो लोग नागदा इंदौर जाते थे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में विकास के नए आयाम उत्पन्न किए हैं और शहर में इतनी सौगात मिल रही है। अब उज्जैन मायूस नहीं है महक ने लगा है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि एमडीएच मसाले सिर्फ एक प्रोडक्ट नहीं बल्कि उनकी किचन में एंट्री है जिसकी किचन में एंट्री नहीं उन संबंधों में कोई खास दम नहीं रहता।
100 टन मसाले होंगे तैयार
एमडीएच भारत की दूसरी सबसे बड़ी मसाला कंपनी है, जो 62 प्रकार के मसाले 10 ग्राम से लेकर 500 ग्राम तक के पैक में उपभोक्ताओं तक पहुंचाती है। निदेशक राजेश राठौर ने बताया कि उज्जैन प्लांट में धनिया, हल्दी, मिर्च और मिक्स मसाले बनाए जाएंगे। इसमें सबसे अधिक उपयोग राजगढ़ का धनिया होगा, जिससे यहां के किसानों को धनिये का उचित मूल्य भी मिलेगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उज्जैन के इस प्लांट में प्रतिदिन 100 टन मसाले तैयार होंगे, जिससे 800 लोगों को रोजगार मिलेगा।