भोपाल मे आयोजित विशेष समारोह मे उत्तर वन मण्डल के एक डिप्टी रेंजर तथा दो वनरक्षक मप्र कमेन्डेशन डिस्क से अलंकृत

पन्ना ब्यूरो

वर्ष मे एक बार मप्र स्थापना दिवस पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख द्वारा कमेंडेशन डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र वनकर्मियों एंव अधिकारियों को दिये जाने का प्रावधान है। जिसमें शासन के निर्देशानुसार मुख्यालय स्तर पर सायटेशन की छानबीन एवं समस्त प्रकरणों की छानबीन हेतु प्रधान मुख्य वन संरक्षक(प्रशासन) की अध्यक्षता मे समिति का गठन किया गया था। समिति ने समस्त वन वृत्तों से प्राप्त प्रस्तावों का परीक्षण करने के उपरांत वर्ष 2024 हेतु मप्र के 46 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उपरोक्त अलंकरण हेतु अनुशंसा की गई है। ज्ञात हो कि उत्तर वनमण्डल के वनकर्मियों द्वारा वनभूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने, अवैध उत्खनन पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने सहित वन अपराधियों पर की गई प्रभावी कार्यवाही को लेकर उक्त पुरूष्कार हेतु चयन किया गया है। डीएफओ उत्तर वन मंडल गर्वित गंगवार ने बताया कि आज भोपाल मे आयोजित विशेष समारोह मे उत्तर वन मंडल के तीन वनकर्मियों को प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख द्वारा उत्कृष्ट कार्य कमेंडेशन डिस्क से अलंकृत किया गया। जिसमें उप वन क्षेत्रपाल मनोज सिंह बघेल तथा वन रक्षक मुरली अहिरवार एवं अमान सिंह का नाम शामिल है। डीएफओ श्री गंगवार ने पुरूष्कृत हुये वनकर्मियों को बधाई प्रेषित की है।

Next Post

चलती ट्रेन में युवतियों के कीमती लैपटाप चोरी 

Wed Nov 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 6 नवंबर. भोपाल से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों में सामन चोरी होने का सिलसिला जारी है. ट्रेन में सफर कर रही दो युवतियों के कीमती लैपटाप चोरी हो गई. कई अन्य यात्रियों के मोबाइल फोन समेत […]

You May Like