फुटपाथ को बनाया पार्किग का जरिया

कारें फुटपाथ पर, आमजन सड़कों पर

जबलपुर: शहर के राइट टाउन जैसे पॉश इलाके भी अब बेतरतीब पार्किंग से अछूते नहीं रहे हैं। बहुमंजिला इमारतों की चकाचौंध से घिरे मानस भवन, राइट टाऊन जैसे क्षेत्र में कारे फुटपाथों पर खड़ी हो रही है। जिससे यह पेवर ब्लॉक टूट रहे है। शहर में अच्छी सड़कें तो मौजूद है परंतु फुटपाथ लोगों के चलने लायक नहीं बचे है। 70 फीसदी फुटपाथ ऐसे हैं जहां पर अवैध तरीके से दुकानें लगाई जा रही है। वहीं, रहवासी इलाकों के फुटपाथ पर वाहनों की भी पार्किंग की जा रही है। इन पर कब्जा होने से मजबूरन राहगीर जान हथेली पर रखकर सड़क पर चलते हैं। इस दौरान कई बार तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से वह अपने आप को जख्मी तक कर बैठ ते है।

दरक जाते हैं पेवर ब्लॉक
शहर में मौजूद ज्यादा तर सड़कों के फुटपाथ टूटे हुए है। इसका मुख्य कारण फुटपाथों पर कारों को खड़ा करना मा ना गया है। इसमें गोरखपुर से हाऊबाग, हाऊबाग से चौथा पुल, इनकम टैक्स से तैय्यब अली चौक जैसे आदि इलाको के विभाजित रोड के दोनों तरफ फुटपाथ चलने लायक नहीं है। फुटपाथ ठीक नहीं होने या कुछ सड़कों पर फुटपाथ नहीं बने होने की वजह से सड़क पर चलते समय लोगो को दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ता है। स्मार्ट सिटी द्वारा सड़कों के किनारे फुटपाथ का निर्माण तो खूब कराया जा रहा है लेकिन आम लोगों की लापरवाही के चलते यह फुटपाथ कुछ ही समय के अंदर दरक जाते है।

Next Post

यातायात में बाधक अतिक्रमण हटाए

Wed Nov 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ट्रैफिक पुलिस एवं अतिक्रमण दल की संयुक्त कार्यवाही  जबलपुर: शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए यातायात पुलिस एवं निगम प्रशासन के द्वारा फिर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। जिसमें बाजारों […]

You May Like