ट्रैफिक पुलिस एवं अतिक्रमण दल की संयुक्त कार्यवाही
जबलपुर: शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए यातायात पुलिस एवं निगम प्रशासन के द्वारा फिर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। जिसमें बाजारों और अन्य क्षेत्रों में लोगों को निकलने के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े साथ ही ट्रैफिक जाम नहीं समस्या से भी छुटकारा मिल सके।
यातायात डीएसपी बैजनाथ प्रजापति ने बताया कि सडक़ों पर अस्थाई रूप से रखे हुए अतिक्रमण और ठेले टपरे वालों के ऊपर कार्रवाई करते हुए त्रिपुरी चौक, पिसनहारी की मढिय़ा तथा मेडीकल तिराहे पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। कार्यवाही के दौरान दुकानों के सामने बाहर तक रखे सामानों को हटवाया गया। इसके अलावा 5 ठेलों को नगर निगम द्वारा जब्त भी किया गया। कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक बैजनाथ प्रजापति, अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर के साथ ही यातायात पुलिस बल एवं अतिक्रमण अतिक्रमण दस्ता मौजूद था।