कुल के छीटे के साथ आज होगा ख्वाजा खानून साहब के उर्स मेले का समापन

*अजमेर शरीफ से आईं खास चादर, सिंधिया और तोमर ने भेजी चादरें*

ग्वालियर। हजरत ख्वाजा खानून के 506 वें आठ दिवसीय उर्स मेले का समापन कल छै नवंबर को दोपहर बाद कुल के छींटें की पवित्र रस्म के साथ होगा। दरगाह के नायब सज्जादानशीन डॉ एजाज खानूनी ने बताया कि समापन के पहले सुबह दस बजे संदल पोशी और शजरा ख्वानी होकर दोपहर ग्यारह बजे से सूफी संत सम्मेलन होगा। दोपहर बारह बजे से मेहफिले रंग होगी।बाद नमाज कब्बाली की मजलिस होकर अजमेर शरीफ से आईं चादर पेश की जायेगी। सज्जादानशीन हजरत ख्वाजा राशिद खानूनी साहब विशेष दुआ करेंगे। इसके बाद कुल का छींटा होकर आठ दिवसीय उर्स मेले का समापन होगा।

हजरत ख्वाजा खानून के उर्स में देश विदेश से अकीदतमंदों ने चादरें भेजीं। उर्स संयोजक राम बाबू कटारे ने बताया कि इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर की ओर से चादरें पेश की जायेगी। इस मौके पर अजमेर शरीफ के अलावा हजरत निजामुद्दीन औलिया मेहबूवे इलाही की दरगाह से तलहा निजामी सूफिया निजामी चादर पेश करेंगे । स्थानीय दरगाहों में दरगाह हजरत मीर बादशाह, दरगाह हजरत मोहम्मद गौष दरगाह हजरत बन्दगी शेख साहब, दरगाह हजरत परदेशी बली की ओर से चादर पेश की गई। जिला बक्फ कमेटी के अध्यक्ष तहसीन पठान ने अपनी पूरी कमेटी के साथ आकर चादर पेश की।समापन दिवस पर हैदराबाद, भोपाल,उज्जैन इन्दौर रीवा,चन्देरी टीकमगढ़, झांसी, आदि से आई चादरें पेश की जायेगी। अकीदतमंदों से शिरकत की गुजारिश है।

Next Post

डॉक्टरों को धमकी देने वाले के विरूद्ध कार्रवाई के लिए आईएमए ने सौंपा ज्ञापन

Tue Nov 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. डॉ. बृजेश सिंघल और सचिव डॉ. स्नेहलता दुबे के नेतृत्व में संस्था के सैकडों पदाधिकारियों ने मंगलवार को आईजी अरविंद कुमार सक्सेना को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से सिविल […]

You May Like