पांढुर्णा, 05 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के पांढुर्णा जिले के मोहगांव में चोरी के संदेह में एक नाबालिग बच्चे के साथ मारपीट, दुर्व्यवहार और प्रताड़ित करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर तीन आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों की पहचान सुरेंद्र, निखिल और आेंकार के रूप में हुयी है। आरोपियों के खिलाफ नाबालिग बच्चे के साथ मारपीट और प्रताड़ित करने संबंधी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सूत्रों ने कहा कि घटना तीन दिन पुरानी बतायी गयी है। कल से इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी सक्रिय हुयी और पीड़ित बालक के पिता की रिपोर्ट के पर तीन आरोपियों के खिलाफ मोहगांव थाने में देर रात प्राथमिकी दर्ज कर आज आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। शिकायत के अनुसार आरोपियों ने घड़ी चोरी के संदेह में चौदह वर्षीय बालक को दुकान पर बुलाया था। उसके द्वारा घटना से इंकार करने पर आरोपियों ने उसे पेड़ पर उलटा लटकाया और उसके साथ मारपीट की। इस दौरान मिर्ची की धूनी भी की गयी। आरोपियों ने बालक के एक नाबालिग साथी को भी प्रताड़ित करने की कोशिश की।
पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया गया है।