वायु सेना का मिग-29 विमान आगरा के निकट दुर्घटनाग्रस्त

नयी दिल्ली 04 नवम्बर (वार्ता) वायु सेना का मिग-29 लड़ाकू विमान तकनीकी खराबी के कारण सोमवार को आगरा के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया जबकि विमान का पायलट समय रहते पैराशूट की मदद से सुरक्षित बच निकलने में सफल रहा।

वायु सेना के प्रवक्ता के अनुसार विमान नियमित प्रशिक्षण उडान पर था। पायलट को जैसे ही विमान में तकनीकी खराबी का पता चला उसने विमान को ऐसी जगह पर उतारने की सफल कोशिश की जिससे कि जमीन पर जानमाल का नुकसान न हो। इसके बाद पायलट पैराशूट की मदद से सुरक्षित बच निकलने में सफल रहा।

प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिये गये हैं।

इस विमान ने पंजाब के आदमपुर वायु सेना स्टेशन से आगरा के लिए उडान भरी थी।

Next Post

भारत ने कनाडा सरकार से की मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग

Mon Nov 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 04 नवंबर (वार्ता) भारत ने कनाडा के ब्रैम्पटन स्थित हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानी उग्रवादियों द्वारा की गई हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए कनाडा सरकार से मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों के […]

You May Like

मनोरंजन