सेल ने एएससीआई के साथ किया करार

नयी दिल्ली 04 नवंबर (वार्ता) सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात निर्माता कंपनी भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) ने शैक्षणिक सहयोग के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज ऑफ इंडिया (एएससीआई), हैदराबाद के साथ करार किया।

सेल और एएससीआई, हैदराबाद के बीच सोमवार को यहां नयी दिल्ली स्थित कंपनी के कॉर्पोरेट कार्यालय में शैक्षणिक सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। एमओयू पर सेल के निदेशक (कार्मिक) के. के. सिंह और एएससीआई, हैदराबाद के निदेशक डॉ. निर्मल्या बागची की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।

यह एमओयू सेल के नव पदोन्नत अधिकारियों के लिए अनुकूलित प्रबंधन विकास कार्यक्रमों के संचालन की सुविधा प्रदान करेगा। प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ सहयोग सेल की समग्र शिक्षण एवं विकास (एलएंडडी) रणनीति का हिस्सा है ताकि कंपनी के अधिकारियों को और अधिक शैक्षणिक अनुभव प्रदान किया जा सके ताकि उन्हें अपने नेतृत्व पदों पर आगे बढ़ने में मदद मिल सके।

Next Post

केयर्न और यूएनईपी की ओजीएमपी 2.0 के साथ करार

Mon Nov 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 04 नवंबर (वार्ता) वेदांता समूह की कंपनी केयर्न ऑयल एंड गैस ने संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) की प्रमुख मीथेन रिपोर्टिंग और शमन पहल ऑयल एंड गैस मीथेन भागीदारी (ओजीएमपी) 2.0 के साथ एक समझौता […]

You May Like

मनोरंजन