दूसरी शादी करने किया था कत्ल
जबलपुर: बेलखेड़ा थाना अंतर्गत 29 अक्टूबर को खैरी हिरन नदी मोहरा घाट में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव उतराता मिला था। इस मामले मेें मर्ग जांच के बाद पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया। जांच में यह बात सामने आई कि हत्या के बाद लाश को नदी में फेंका गया था। कातिल कोई और नहीं बल्कि मृतिका का पति और ससुर निकला था। पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपित पति दूसरी शादी करना चाहता था लेकिन उसकी पत्नी विरोध कर रही थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया है।
बेलखेडा थाना प्रभारी श्रीमति सरोजनी टोप्पो ने बताया कि ग्राम खैरी हिरन नदी मोहरा घाट में श्रीमती रजनी सिंह लोधी 30 वर्ष निवासी पथरिया का शव मिला था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। मृतिका के भाई प्रभू लोधी 32 वर्ष निवासी ग्राम कटीला के बयान लिए गए जिसमें उसने बताया कि उसकी बड़ी बहन सीमा लोधी एवं छोटी बहन रजनी लोधी है रजनी लोधी की शादी ग्राम पथरिया निवासी चैन सिंह लोधी से वर्ष 2015 में हुयी थी। 27 अक्टूबर को सुवह लगभग 5 बज रंजनी घर से बिना बताये कहीं चली गयी थी। गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। 29 अक्टूबर को रात्रि लगभग 10 बजे हिरन नदी में महिला की लाश मिली थी। जिसके शरीर में चोट के निशान थे। जांच में पाया गया कि किसी अज्ञात ने हत्या कर नदी में लाश फेंकी है।
ऐसे उठा अंधी हत्या से पर्दा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान मृतिका के भाई प्रभु सिंह पिता कालूराम लोधी, मां पार्वती लोधी एवं चाचा सीताराम लोधी के कथन लेख किये गये जिनके द्वारा अपने कथनों में संदेह जाहिर किये की रजनी को बच्चा न होने से उसका पति चैन सिंह लोधी दूसरी शादी करना चाह रहा था जिसके लिये उसकी पत्नी रजनी तैयार नही थी, जिससे पति-पत्नी में आये दिन लडाई झगडा होता था। जिससे उसके पति चैन सिंह लोधी के द्वारा रजनी की हत्या किये जाने का संदेह जाहिर किये।पूछताछ करने पर संदेही के द्वारा रजनी लोधी की तकिये से मुंह दबाकर एवं एक हाथ से गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया एवं मृतिका के बदन पर पहने हुए कपडे साडी पेटीकोट को उतारकर उसे स्वंय का जींस पैट पहनाकर ब्लाउज के ऊपर स्वयं की टॉवल को लपेटकर अपने पिता मुन्ना सिंह लोधी के साथ मो.सा. क्रमांक एमपी 20 एमक्यू 4811 से भैरोंघाट हिरन नदी पुल के नीचे पानी में फेंक देना बताया।