टीआई को ईनाम में मिली 32 बोर की रिवाल्वर चोरी

जबलपुर: बरेला बम्हनी में  महिला टीआई की 32 बोर की  रिवाल्वर  घर से चोरी हो गई। बरेला थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि निवास में पदस्थ टीआई वर्षा पटेल की 32 बोर की रिवाल्वर बम्हनी ग्राम में भाई के घर पर पलंग के नीचे रखी हुई थी। बीती रात जब वह भाई की घर पहुंची तो रिवाल्वर गायब थी चोर खिड़की खोलकर घुसे और बिस्तर के नीचे रखी रिवाल्वर चुरा कर ले गए थे।
रुस्तम जी अवार्ड में मिली थी
पुलिस सूत्रों की माने तो वर्षा पटेल को रुस्तम जी अवार्ड में यह रिवाल्वर मिली थी जिसे अज्ञात चोर चुरा कर ले गए हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।

Next Post

आधी रात को मकान में पथराव, मारपीट, दहशत में परिवार

Mon Nov 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सारा सिटी में वारदात, एफआईआर दर्ज जबलपुर: गोहलपुर थाना अंतर्गत सारा सिटी में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाते हुए मकान में पथराव कर दिया। बालकनी में लगा कांच एंव गेट मे लगे पुराने बंद सीसीटीव्ही कैमरे टूट […]

You May Like

मनोरंजन