आसामाजिक तत्व ने रात में मंदिर में घुसकर श्रीगणेश की प्रतिमा की खंडित

हिंदुओं में आक्रोश, थाने में किया प्रदर्शन, मौके पर पुलिस बल तैनात

छिंदवाडा

रविवार की रात को शहर के वार्ड क्रमांक 7-8 में स्थित श्रीगणेश मंदिर में घुसकर एक आसामाजिक तत्व ने भगवान श्री गणेश की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान मंदिर में उपस्थित प्रत्यक्षदर्शी बुजुर्ग महिला के रोकने पर इस युवक ने जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद वृद्ध ने शोर-शराबा किया। शोर शराबा सुनकर मौके पर वार्डवासी एकत्रित हो गए। तत्काल युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है। यह खबर शहर में फैलते ही हिन्दू धर्म के सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए। इस घटना का कड़ा विरोध जताया है। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, प्रभारी डीएसपी राजेश कुमार बंजारा घटना स्थल पहुंचे। पुलिस ने तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

हिंदूवादी संगठनो में घेरा थाना किया प्रदर्शन

इस घटना के बाद हिंदुओं ने जमकर विरोध किया है। हिंदूवादी संगठन खासे आक्रोशित है। बड़ी संख्या में लोगों ने थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया। इधर प्रशासन ने एहतियात वरतते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक हर स्थिति पर नजर रखे हुए है।

हिंदूवादी संगठनों व व्यापारी मंडल का बाजार बंद

इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठन तथा व्यापारी संगठनों ने आज नगर बंद का एलान किया है। इसके तहत नगर के सभी प्रतिष्ठान आज दिनभर बंद रखकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। आरोपी के खिलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जाएगी।

इनका कहना है

जुन्नारदेव की घटना में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाजार बंद को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

मनीष खत्री, पुलिस अधीक्षक

Next Post

दो जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चों का जन्म

Mon Nov 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शहडोल: मेडिकल कॉलेज में रविवार शाम को दो जिस्मों के साथ एक दिल वाले नवजात बच्चे पैदा हुए हैं। दोनों नवजातों के जिस्म आपस में जुड़े हुए हैं। बच्चों की मां स्वस्थ है। वहीं सीने में एक […]

You May Like