- चंडी मेला घूमने पाटन जा रहा था परिवार
जबलपुर। बेलखाडू चौकी अंतर्गत मंडला रोड में एक तेज रफ्तार ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक युवती की मौत हो गई वहीं पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के मुताबिक बाबा टोला हनुमानताल निवासी बर्मन परिवार ऑटो क्रमांक एमपी 20 जीबी 5838 से पाटन देवरी गांव मेें चंडी मेला घूमने के लिए जा रहा था। दोपहर करीब दो बजे ऑटो जैसे ही बेलखाडू चौकी अंतर्गत मंडला रोड में पहुंची तभी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ऑटो सवार परिवार में चीख पुकार मच गई। राहगीर और ग्रमीण ऑटो पलटता देख मदद के लिए दौड़े और घायलों को कड़ी मशक्कत के बाहर निकला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां 18 वर्षीय श्रद्धा बर्मन की मौत हो गई।
इनका उपचार जारी-
हादसे में घायल कमला बर्मन 38 वर्ष, सागर बर्मन 20 वर्ष, सिद्धि बर्मन 17 वर्ष, अनुसुइया 16 वर्ष, शीला बाई 55 वर्ष का उपचार जारी है। वहीं हादसे के बाद मौके मौके पर बड़ी संख्या में राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई थी।
युवक को टक्कर मारने के बाद भगाई थी ऑटो-
प्रारंभिक जांच के बाद यह बात सामने आई कि सिमरिया रोड में ऑटो चालक ने पैदल जा रहे राहगीर बलवीर सिंह ठाकुर को टक्कर मार घायल दिया था जिसके बाद ऑटो चालक ने वाहन की रफ्तार बढ़ाई और मंडला रोड में वाहन को पलटा दिया था। इसके बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है।