सतना, 03 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सतना जिले के जैतवारा मे मंदिर के एक पुजारी ने तलवार से हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम जैतवारा के एक मंदिर के पुजारी राजकुमार मिश्रा का कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया था। बताया गया कि मंदिर के पुजारी ने तलवार से हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है।